Free Cycle Yojna : अब राजकीय सरकारी स्कूलों में बेटियों को मिलेगी साइकिल, छात्राओं को मिलेगा योजना का लाभ…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan free cycle yojna 2024-25

Rajasthan  Free Cycle Yojna 2024-25 : पावटा मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत ब्लॉक की 40 राजकीय विद्यालयों की कक्षा 9वी की 638 छात्राओं को राजस्थान सरकार बेटियों के लिए लाभकारी निशुल्क साइकिल योजना के तहत 638 बेटियों को निशुल्क Cycle वितरण की जाएगी…अधिक पढ़े.

बेटियों के लिए Cycle Yojna लाभ 638 छात्राओं को 

राजस्थान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पावटा सुरेश कसाना ने बताया कि Rajasthan सरकार की लाभकारी योजना के तहत छात्रों की शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु इस योजना को बढ़ावा दिया गया है जिसमें 9वी कक्षा की राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाली सभी वर्ग की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की जाएगी इस योजना से छात्राओं को राजकीय विद्यालय आने में और जाने में कोई परेशानी का सामना न करने पड़े इसलिए राजस्थान सरकार ने लाभकारी Free Cycle Yojna चालू की गई है।

कक्षा 9वी की 2024-25 सत्र में पढ़ने वाली को मिलेगी Cycle 

SBEO सुरेश कसाना व और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पावटा PEEO जय सिंह यादव ने बताया प्रदेश की पावटा ब्लॉक की 40 राजकीय विद्यालय की छात्राओं को 2024-25 सत्र वाली कक्षा 9वी में अध्ययन करने वाली 638 छात्रों को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य सरकार लाभकारी निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत चालू की गई है।

SBEO सुरेश कसाना और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा PEEO जय सिंह यादव ने आगे बताया कि विद्यालय में योजना के मिले टेंडर ठेकेदार के मिस्त्री Cycle तैयार करने में जुटे हुए हैं पावटा ब्लॉक के आंकड़ों के अनुसार साइकिल तैयार की जा रही है पूर्ण तौर पर पूरे ब्लॉक की साइकिल तैयार होने पर विभाग की अधिकारी द्वारा संपूर्ण साइकिल की जांच करने के बाद Cycle वितरण के लिए संबंधित स्कूलों में भेजी जाएगी इसके बाद साइकिल छात्रों को वितरित की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Free Cycle Yojna : अब राजकीय सरकारी स्कूलों में बेटियों को मिलेगी साइकिल, छात्राओं को मिलेगा योजना का लाभ…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.