गर्लफ्रेंड का खूंखार बदला, लाशें देख कर निकली पुलिस की भी चीख

बदले की भावना इंसान पर इस कदर हावी हो जाती है कि वो कुछ भी कर गुजरता है। ऐसा ही एक मामला नाइजीरिया के एडो राज्य में सामने आया, जहां जहर मिला सूप पीने से पांच लोगों की जान चली गई। इस घटना ने यहां के लोगों को हैरत में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक एक लड़की ने अपने एक्स बॉय फ्रेंड से बदला लेने के लिए इतनी बड़ी वारदात की साजिश रची थी।

खौफनाक साजिश का मोबाइल लोकेशन से खुला राज

जानकारी के मुताबिक एक लड़की ने अपने एक्स बॉय फ्रेंड से बदला लेने के लिए इतनी बड़ी वारदात की साजिश रची थी।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों से अलग- अलग फैमिली के पांच लोग लापता थे। फैमिली मेंबर उन्हें लगातार तलाश रहे थे। इस के बाद मोबाइल लोकेशन से जब उन के एक जगह होने का पता चला तो फैमली मेंबर यहां पहुंचे थे। इस के बाद उन्होंने जो भयावह मंजर देखा, उस की कभी कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल एक कमरे में पांचों युवकों की लाशें पड़ी हुई थीं। यहां भोजन के अवशेष भी थे, जिस को देखकर समझ आ गया कि खाना खाने के बाद ये सभी पांच लोगों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि एक सूप में बेहद जहर मिला हुआ था। जिसे पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई । कोई चिकित्सकीय मदद ना मिलने की वजह से सभी ने दम तोड़ दिया। जिस ने भी ये नजारा देखा उसकी चीख निकल गई ।

एक्स बॉय फ्रेंड से लेना चाहती थी बदला

पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि इन पांचों युवकों ने पीपर यानि काली मिर्च का सूप पिया था । इस में एक युवक की गर्ल फ्रेंड ने जहर मिलाया था, हालांकि वो केवल अपने एक्स बॉय फ्रेंड को निशाना बनाना चाहती थी, लेकिन इस सूप को आखिरकार पांच लोगों, जिस में दो सगे भाई भी थे, वहीं तीन अन्य दोस्तों ने इसे पी लिया। जहर इतना तेज था कि पीते ही पांचों युवकों ने मुंह से झाग निकालना शुरु कर दिया। इलाज मिलने से पहले ही सभी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल जांच चल रही है। एडो राज्य पुलिस कमांड के स्पोक पर्स मूसा यामू ने कहा कि मौतें कैसे हुईं, इस के बारे में शुरुआती जानकारी मिल गई है। हालांकि अभी डिटेल पीएम रिपोर्ट नहीं आई है।

Join WhatsApp

Join Now