Operation Bhaukaal : बाड़मेर पुलिस के ऑपरेशन ”भौकाल” को जारी रखते हुए एक और बड़े मिशन में सफलता हासिल की और दो छात्रों को गिरफ्तार करके उनके पास से 2 करोड रुपए का माल बरामद किया है दोनों आरोपी छात्र शिक्षा की आड़ में ड्रग्स का धंधा कर रहे थे इसलिए दोनों ने ही बाड़मेर में कमरा किराए पर लिया..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.
ऑपरेशन Bhaukaal के तहत मिली बड़ी सफलता
इन दिनो बाड़मेर पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कमर तोड़ ऑपरेशन ”भौकाल” चलाया हुआ है जिसके चलते बाड़मेर से एक और ड्रग्स की बड़ी मात्रा वाली खेप बरामद की गई है पुलिस ने इस मामले में 2 छात्रों को गिरफ्तार किया है इन दोनों छात्र के पास से 2 करोड रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है जिसमें 987 ग्राम MD और साथ में अफीम का दूध 179 ग्राम बरामद किया है इन दोनों माल की कुल बाजार कीमत दो करोड रुपए बताई जा रही है दोनों छात्र शिक्षा की आड़ में ड्रग्स की तस्करी करते थे दोनों ने बाड़मेर में शिक्षा हेतु कमरा किराया लिया और इसी आड़ में नशे का गोरख धंधा किया पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन है और किन बड़े माफिया के साथ इनके संबंध और नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है ।
दोनो छात्रों के कमरे में वाहनो की 11 नंबर प्लेट
बाड़मेर पुलिस के Operation Bhaukaal में तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों की 11 नंबर प्लेट बरामद की गई है इसके साथ ही उनके कमरे में 3 मोबाइल फोन मिले हैं साथ ही 2 वाहनों की RC भी मिली है पुलिस अब इनके साथी और जुड़े ड्रग्स सप्लायर के साथ-साथ माफिया की जांच कर रही है पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ते सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाड़मेर SP नरेंद्र मीणा ने बताया कि दो आरोपी छात्र शिक्षा के नाम पर कमरा किराए में लेकर ड्रग्स की तस्करी और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा करते थे इसके साथ ही यह माल की छोटी-छोटी सप्लाई आगे किया करते थे जब इन दोनों छात्रों के कमरे की तलाशी ली गई तो उसे दौरान मादक पदार्थों के नापतोल के लिए एक छोटा इलेक्ट्रिक कांटा और भारी मात्रा में छोटी प्लास्टिक की थैलियां, पाउच बरामद हुए दोनों आरोपियों के पास 7100 रुपए बरामद किए गए जो दोनों ने ड्रग्स बेचकर कमाए थे।
2 गिरफ़्तारी के साथ 5 अन्य आरोपी नामज़द
बाड़मेर के SP नरेंद्र मीणा ने ने बताया कि ऑपरेशन भौकाल के तहत जोधपुर महानिरीक्षक के निर्देशानुसार चल रहा था जिसमें एक मुखबिर कि सूचना मिलने पर बाड़मेर जिले के शास्त्री नगर इलाके में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें हेमराज सोनी नामक व्यक्ति के मकान में पुलिस रेड मारी और मकान में रह रहे दोनों छात्र मनोहर लाल और भारत सिंह के कमरे की भी तलाशी ली गई बाड़मेर पुलिस ने जब उनके कमरे में तलाशी ली तो वहां भारी मात्रा में ड्रग्स मिली जिसमें 987 ग्राम एमडी समेत 179 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है पुलिस ने आगे बताया कि मामले की जांच आगे की जा रही है इसमें और भी जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है 5 आरोपियों को नामज़द किया गया है और कार्रवाई आगे की जारी है।
6 thoughts on “Bhaukaal : किराए के कमरा लेकर पढ़ रहे थे 2 छात्र, जब पुलिस ने मारा छापा तो अंदर से निकला ₹2 करोड़ का माल…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.