Google : हाल ही में गूगल ने AI संचालित 2 सुरक्षा टूल लॉन्च किए हैं जिनका कार्य धोखाधड़ी और फ़र्ज़ी कॉल से बचाना होगा, Scam से जुड़ी कॉल को डिटेक्ट करेगा फर्जी धोखाधड़ी होने से पहले सतर्क करेगा, कॉल पैटर्न को समझ कर सावधान करेगा और ”प्ले प्रोटेक्ट अलर्ट्स” नामक ऐप से गलत गतिविधि को पहचान कर खतरे से बचाएगा..आइए जानते है….अधिक पढ़े
Google ने लॉंच किए नया सुरक्षा टूल धोखाधड़ी से होगी सुरक्षा
गूगल ने सुरक्षा के लिए दो नए सुरक्षा टूल ‘एंड्रॉयड यूजर्स’ के लिए लांच किए हैं जिसमें यह टूल फोन कॉल को डिटेक्ट कर धोखाधड़ी और फ्रॉड स्कैन से बचाने के साथ वायरस ग्रसित या खतरनाक ऐप से सुरक्षा प्रदान करेगा यह रियल टाइम में गतिविधि को मॉनिटर करके संपूर्ण संचालन करेगा पहले टूल स्कैम डिटेक्शन कर फोन कॉल बातचीत के पैटर्न को समझ कर होने वाली धोखाधड़ी से बचाएगा दूसरा ”Google Play Protect” रियल टाइम अलर्ट्स ऐप इंस्टॉल होने के तुरंत बाद ही उसके बैकग्राउंड पर गतिविधि की नजर रखेगा साथ ही संदिग्ध एप्स को डिटेक्ट करता रहेगा ।
कंपनी ने बताया कि यह फीचर्स Google पिक्सल 6 और उसे नए गूगल मॉडल के लिए उपलब्ध होंगे स्कैम डिटेक्शन नामक टूल पहले सिर्फ अमेरिका में गूगल बीटा प्रोग्राम में शामिल यूजर्स के लिए उपयोग में होगा और केवल अंग्रेजी भाषा पर काम करेगा वहीं दूसरी ओर ‘‘गूगल प्ले प्रोटेक्ट अलर्ट्स” अमेरिका के बाहर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Google के यह टूल सभी ख़तरनाक ऐप्स को डिटेक्ट करेगा
Google का यह नया फीचर स्कैम डिटेक्शन और कॉलर आईडी से अलग है जो केवल नंबरों के साथ कॉलर पैटर्न को समझ कर ट्रैक करता है इसकी बजाय गूगल कंपनी का मशीन लर्निंग मॉडल आने वाली कॉल की बातचीत के पैटर्न को वास्तविक समय में मॉनिटर करके पता लगाने की कोशिश करेगा की कॉल धोखाधड़ी या स्कैम से जुड़ी है समझने के लिए उदाहरण यदि कॉलर बैंक से होने का दावा करता है और पैसे ट्रांसफर करने की बात करें तो यह AI उसकी आवाज को सुनकर मॉनिटर करेगा और फिर उसके कॉलर पैटर्न को जांच करके पता करेगा कि यह स्कैम कॉल है की नहीं यदि कॉल फ्रॉड से जुड़ी लगती है तो AI का एक ऑडियो और हैप्पीक कलर देगा इसके साथ ही विजुअल चेतावनी भी दिखाएगा इस फीचर में डिफॉल्ट का रूप नहीं होगा यूजर्स इससे सभी कॉल्स के लिए और केवल अनजान कॉल के लिए चालू कर सकते हैं Google ने बताया कि प्रक्रिया में कोई ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन स्टोर नहीं किया जाता नहीं उसे गूगल सर्वर पर भेजा जाएगा।
गूगल का दूसरा फीचर गूगल प्ले प्रोडक्ट का हिस्सा है जो Google Play Store पर उपलब्ध खतरनाक एप्स की जांच करता है यह एक ऐसा फीचर है जो लाइव थ्रेट डिक्टेशन फीचर AI से चलेगा जो जो संभावित खतरनाक एप्स पर रियल टाइम में नजर रखना रहेगा और साथ ही किसी एप्स की संदिग्ध गतिविधि देखने पर यह गूगल यूजर को चेतावनी दिखाएगा।
1 thought on “Google Update : धोखाधड़ी, Fraud वाले कॉल से बचाएगा Google का AI टूल आवाज को पहचान कर बताएगा…जाने पूरी जानकारी”
Comments are closed.