Heerapura Bus Terminal : लोगों के लिए अच्छी खबर है कि जयपुर के अजमेर का सफर आसान हो जाएगा। क्योंकि नए बस टर्मिनल से इसी महीने से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
HEERAPURA से मिनी बस और ई-रिक्शा का भी होगा संचालन
इधर, बस ऑपरेटर्स ने मांग की है कि स्टेट कैरिज की बसों को संचालन के रूप में 50 रुपए शुल्क रखा जाए। इसके अलावा सिटी व उप नगरीय मार्ग का सर्वे भी कराया जाए। इधर आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए बस स्टैंड (STOP) चिन्हित करने की कार्यवाही पूरी की जाएगी। टर्मिनल से JCTSAL, निजी मिनी बसों और ई-रिक्शा का भी संचालन किया जाएगा।
8 अलग-अलग रूटों पर 10 सीटर टैम्पो चलेंगे
अजमेर रोड पर बनकर तैयार हीरापुरा बस स्टैंड पर यात्रियों का आवागमन बढ़ाने के लिए RTO की ओर से नए सार्वजनिक परिवहन सेवा के मार्ग शुरू किए गए हैं। आरटीओ की ओर से 10 सीटर टैम्पो के नए रूट खोलने की सिफारिश की गई है। टर्मिनल के आस-पास मानसरोवर, मांग्यावास, भांकरोटा, अजमेर रोड, वैशाली नगर, सिरसी, झोटवाड़ा सहित कई इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा। इन इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहन बढ़ने से आवागमन सरल होगा।
2 thoughts on “HEERAPURA BUS TERMINAL : राजस्थान का पहला बस स्टैंड, जहां से एक साथ चलेंगी निजी-रोडवेज बसें, इसी शुरू महीने होगा…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.