Hospital Lift Case: 1 घंटे तक लिफ्ट में उलटी लटकी रही महिला, चीखती रही चिल्लाती रही और आखिर में हुआ ऐसा हादसा की आई पुलिस…पढ़े पूरी खबर

Capital Hospital Lift Lady Case

Hospital Lift Case: मेरठ के अस्पताल से खौफनाक घटना सामने आई है जहां लिफ्ट में पर फंस जाने से एक उलटी लटकी महिला लगभग 45 मिनट तक लटकते रही इससे पहले उसे बाहर निकाला जाता महिला ने दम तोड़ दिया..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Hospital Lift Case: लिफ़्ट में 45 मिनट तक उलटी लटकती रही    महिला

कई बार हादसे हो जाते हैं इसी वजह से लोग हमेशा सर्तक रहने को तैयार रहते हैं अगर व्यक्ति थोड़ी सी लापरवाही कर दे तो उसे बड़ी दुर्घटना बन सकती है इसका अंजाम भी बेहद दर्दनाक और खौफनाक हो सकता है ऐसा ही एक मामला मेरठ के कैपिटल अस्पताल में चेकअप के लिए गई महिला के साथ हुआ है यह महिला जो कर्मचारी के द्वारा लिफ्ट से जल्दी नीचे जाने की हड़बड़ाहट में वह चढ़ बैठी और कभी जिंदा बाहर नहीं निकल पाई।

कैपिटल अस्पताल में प्रसव के बाद इलाज करवा रही महिला का पैर लिफ्ट में फस गया और लगभग 45 मिनट तक वह लिफ्ट में उल्टी लटकते रही काफी देर मशक्कत के बाद जोर लगाने से दरवाजा खोला गया तब तक महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी और डॉक्टर ने उसे बचाने के लिए काफी कोशिश की परंतु नाकामयाबी हासिल हुई और आखिर में उस महिला को मृत घोषित कर दिया गया

Hospital Lift Case: कुछ दिन पहले हुई डिलीवरी और बनी माँ 

Lift में गई महिला का नाम करिश्मा बताया जा रहा है अस्पताल में उसकी डिलीवरी कुछ दिन पहले हुई थी जो डॉक्टर कविता भाटिया ने करवाई थी ऐसे समय में डिलीवरी के तुरंत बाद 45 मिनट तक लिफ्ट में उल्टा लटक जाने से उसकी मौत हो गई अब मेरठ पुलिस मामले में डॉक्टर के अलावा मरीज को Lift से ले जाने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

Hospital Lift Case: आख़िर कैसे हुआ हादसा ?

कैपिटल अस्पताल में हुई घटना की जानकारी देते हुए मेरठ पुलिस ने बताया कि करिश्मा को अस्पताल के 2 कर्मचारी लिफ्ट से ले जा रहे थे तभी महिला स्ट्रेचर पर ही थी इसी समय उन्होंने ग्राउंड फ्लोर का गेट खोला और दोनों कर्मचारी पहले उतर गए परंतु महिला स्ट्रेचर सहित थी और उसे वह खींचने लगे इसी दौरान Lift नीचे गिर गई और लिफ्ट का गेट भी बंद हो गया जिसके बाद महिला का पैर दरवाजे में फंसने के कारण महिला 45 मिनट तक उल्टी लटकते रही आखिर में बांस लकड़ी से मशक्कत करने के बाद दरवाजा खोला गया लेकिन तब तक महिला की स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी और आखिर में महिला ने दम तोड़ दिया।

Join WhatsApp

Join Now