HYDERABAD MOMOS DEATH : तेलंगाना सरकार की कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज पर रोक; एक साल तक प्रोडक्शन-स्टोर नहीं कर सकेंगे, हैदराबाद की रहने वाली 33 साल की रेशमा बेगम अकेली माँ थीं। उनके परिवार में अब सिर्फ उनके 2 बच्चे हैं।
हैदराबाद में MOMOS खाने से एक महिला की मौत जाने कारण
तेलंगाना सरकार ने तत्काल प्रभाव से कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज के प्रोडक्शन, स्टोरेज और सेलिंग पर एक साल के प्रतिबंध लगा दिया है। मोमोज-मेयोनीज को लेकर लगातार मिल रहीं पोइजनिंग की शिकायतों के चलते ये फैसला लिया गया।
तेलंगाना के food safety कमिश्नर ये जारी आदेश में कहा गया कि पिछले कुछ महीनों में फूड पोइजनिंग की जो घटनाएं हुई हैं, उनके लिए कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज पर संदेह है। लोगों ने इसको लेकर कई शिकायतें की हैं। इसलिए ये कदम उठाया गया है।
दरअसल, 25 अक्टूबर को हैदाराबाद के खैरताबाद इलाके में एक स्ट्रीट वेंडर के यहां बंजारा हिल्स की रहने वाली 33 साल की रेशमा बेगम ने अपने दो बच्चों के साथ मोमोस खाए थे। इसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई थी।तीनों को डायरिया, पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी। 27 अक्टूबर को इलाज के दौरान रेशमा की मौत हो गई। उनके बच्चों का अभी-भी इलाज चल रहा है। रेशमा एक अकेली माँ थीं। उनके बच्चों की उम्र 12 साल और 14 साल है।
20 अन्य लोगों को भी मोमोस खाने से फ़ूड पोइजनिंग ?
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 अन्य लोगों को भी इसी मोमोस स्टॉल वालों की वजह से food poising हुई। पुलिस ने बताया कि इन 20 में से 15 मामलों की शिकायत मंगलवार को दर्ज की गई।रेशमा बेगम के परिवार की शिकायत दर्ज होने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट और पुलिस ने मोमोस का ठेले चलाने वाले 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला करते हुए बताया कि वेंडर्स के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं था।
MOMOS स्टाल वेंडर ने साफ़ सफ़ाई का ख़्याल नहीं रखा था
पुलिस बोली- वेंडर ने साफ-सफाई नहीं रखी पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया आटा बिना किसी पैकिंग के फ्रिज में रखा गया था। वेंडर ने साफ-सफाई का भी ख़्याल नहीं रखा था।फ्रिज का दरवाजा भी टूटा हुआ था, जिसकी वजह से फ्रिज में वह तापमान नहीं बन पा रहा था, जो मैदे के आटे को फ्रेश बनाए रखने के लिए जरूरी था।पुलिस ने बताया कि वेंडर के पास से अलग-अलग सैंपल लेकर जाँच के लिए लैब भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि फूड पॉइजनिंग मोमोस में डलने वाली किस चीज के कारण हुई।
4 thoughts on “HYDERABAD MOMOS DEATH : हैदराबाद में मोमोज खाने से महिला की मौत हुई, कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज के प्रोडक्शन पर रोक…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.