illegal jewelery News: शेरवानी की दुकान में बिकते महंगे और खतरनाक जेवरात, क़ीमत सोने-चांदी से भी ज्यादा, हक़ीक़त जानकर वन विभाग और पुलिस के भी उड़े होश…देखे विडियो और जाने यहाँ पूरा मामला

illegal jewelery News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

illegal jewelery: राजस्थान के जालौर में एक शेरवानी और साफ़ा दुकान काफी लंबे समय से लोगों के साथ वन विभाग को भी बेवकूफ बनाने का काम कर रही थी दिखाने के लिए इस दुकान में साफ़ा और शेरवानी बेचे जा रहे थे लेकिन हकीकत में यहां जंगली जानवरों के शरीर के अंग या यूं कहे की जानवरों के अवशेष खाल और चमड़े से बनी सामग्री बेची जा रही थी…पूरा मामला जानने के लिए पूरा पढ़े.

Rajasthan के जलौर में जानवरो से बनी illegal jewelery का पर्दाफ़ाश!

कई लोगों के लिए शोक या या पसंद बड़ी चीज होती है तो कई लोगों को पुरानी और नई चीज शौकीन होती है और ऐसे ही लोगों का फायदा उठाने के लिए राजस्थान के जालौर में एक दुकानदार ने शेर, हाथी और गैंडे जैसे जानवरों के शरीर से बनी चीजों को बेचता था वन विभाग की कार्रवाई ने इस पूरी गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।

जालौर की एक प्रसिद्ध और कामयाब शेरवानी और साफ़ा दुकान पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जंगली जानवरों के अवशेष और उनसे बनी सामग्री बरामद की है इस दौरान इस प्रसिद्ध दुकान पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया जिसमें दुकान में शेर के नाखून से लेकर गेंड़े की चमड़ी और हाथी के दांतों से बने ज़ेवरात बरामद किए गए हैं इन्हें गैर कानूनी तरीके से बड़े शौकीन और अमीर लोगों में बेचा जाता था करवाई होते ही इस दुकान में हड़कंप मचा वन विभाग ने सभी गैर कानूनी सामग्री illegal jewelery को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए लैब भेजा था इसके बाद उन सभी गैरकानूनी समान असल होने की पुष्टि हो गई है कि यहां जानवरों की शरीर से बनी सामग्री बेची जा रही थी।

सोशल मीडिया के ज़रिए कैसे खुला इतने पुराने illegal jewelery का राज?

जालौर एक प्रसिद्ध साफ़ा दुकान आज से नहीं बल्कि काफी लंबे समय से यह गैर कानूनी सामान बेच रही थी लेकिन पुलिस और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं हुई सोशल मीडिया के ज़रिए जब इस बात का पता चला तो इंस्टाग्राम पर इस दुकान के जरिए इन illegal jewelery का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था तब इसी दौरान वन विभाग की नजर इनकी एक पोस्ट पर पड़ी जिसमें पहले वन विभाग की टीम को लगा कि एक वायरल होने के लिए स्टंट किया गया है परंतु जब जांच की गई और हकीकत तक पहुंच गया तब पता चला कि यह असली और सच है।

illegal jewelery की दुकान से क्या-क्या हुआ बरामद? जाने

राजस्थान के जालौर में हुई वन विभाग की इस कार्रवाई के दौरान दुकान में दुर्लभ जीवों के अवशेष से बने कई प्रकार के गहने बरामद किए गए हैं इस गैर कानूनी illegal jewelery में बहुत से जानवरों की चमड़ी दांत और खाल से बनी सामग्री बरामद की गई है और यह सभी सामग्री उन रईस और अमीर लोगों को बेची जाती थी जो इन सब चीजों का शौक या पसंद रखते हैं इस पूरी कार्रवाई के दौरान टीम को वहां से लगभग 11 बब्बर शेर के नाखून बरामद किए हैं साथ ही दो गेंडे की चमड़ी से बने कड़े और एक हाथी के दांत से बना ब्रेसलेट बरामद किया गया है साथ ही पता चला है कि यह बेहद ही कीमती और ऊंचे दामों में बेचे जाने वाली सामग्री थी सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात यह है कि लोग इतने पैसे देकर इन सब सामग्री को खरीद भी रहे थे जो की पूरी तरह से गैरकानूनी और अवैध रूप से घोषित है अभी मामले की कार्रवाई आगे जारी है जल्दी पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now