BIG BREAKING NEWS : भारत ने Brics में रोकी तुर्की की सदस्यता, पाकिस्तान से दोस्ती तुर्की को महंगी पड़ी…जाने पूरी खबर

तुर्की ब्रिक्स का सदस्य बनना चाहता है। Brics को पश्चिम विरोधी संगठन के रूप में देखा जाता है अगर turkey इसका सदस्य बना तो यह रूस के लिए एक बड़ी डिप्लोमेटिक जीत होगी क्योंकि तुर्की ब्रिक्स में शामिल होने वाला पहला नाटो देश होगा कथित तौर पर भारत ने brics में तुर्की की एंट्री रोक दी है।

अंकारा :  तुर्की ब्रिक्स में शामिल होना चाहता है इसके लिए उसने आवेदन भी किया है लेकिन कथित तौर पर भारत ने उसकी एंट्री रोक दी है जर्मनी के अखबार बिल्ड की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है रिपोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तुर्की की करीबी दोस्ती के कारण भारत ने उसकी एंट्री रोक दिए अभी तक ब्रिक्स का विस्तार सर्व समिति से होता रहा है यानी अगर एक देश ना चाहे तो कोई भी देश इसमें शामिल नहीं हो पाएगा भारत Brics का संस्थापक सदस्य है पिछले साल हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चार नए सदस्यों को जोड़ा गया था।

ब्रिक्स के चार संस्थापक सदस्य ब्राजील, रूस, भारत और चीन है 2006 में इसकी स्थापना हुई थी पहले ब्रिक्स sumbit 2009 में हुआ पहली बार इसका विस्तार 2010 में हुआ तब दक्षिण अफ्रीका को इसमें जोड़ा गया था यह ग्रुप पश्चिम के आर्थिक और राजनीतिक एक अधिकार को चुनौती देता है।

क्या नाटो देश तुर्की ब्रिक्स में शामिल होगा ?

तुर्की पहले Nato देश है जो ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा रखता है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कदम आर्थिक रूप से प्रेरित है और turkey की रणनीतिक स्वायत्तता की इच्छा के अनुरूप है पुतिन के निमंत्रण पर एडोग्रैन बुधवार को कल्याण में पहुंचे यहां भारतीय PM नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की उम्मीद थी परंतु ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई तुर्की ने पिछले महीने कहा था कि उसने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।

क्या तुर्की का रास्ता भारत ने रोका ?

बिल्ड ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि Brics में तुर्की के प्रवेश को भारत ने रोक दिया है कथित तौर पर इसकी वजह तुर्की की Pakistan के साथ करीबी है जो भारत का दुश्मन है हालांकि भारत की ओर से इस तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है ब्रिक्स में तुर्की के अलावा पाकिस्तान भी शामिल होना चाहता है हालांकि पाकिस्तान मानता रहा है कि भारत के साथ उसके संबंधों के कारण उसे सदयस्ता मिलना मुश्किल है

जाने कौन-कौन से चार नए सदस्य ?

2023 के सबमिट में ब्रिक्स का विस्तार हुआ और ईरान, मिस्र, इथोपिया और UAE को इसका सदस्य बनाया गया Russia के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 हुआ इस सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि 30 देश ब्रिक्स का सदस्य बनना चाहते हैं हालांकि भारतीय पीएम ने कहा ने यहां की Brics के विस्तार में संस्थापक सदस्यों की राय का सम्मान हो।

 

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “BIG BREAKING NEWS : भारत ने Brics में रोकी तुर्की की सदस्यता, पाकिस्तान से दोस्ती तुर्की को महंगी पड़ी…जाने पूरी खबर”

Comments are closed.