IRAN GIRL PROTEST : ईरान में लड़की ने उतार दिए कपड़े, विश्वविधालय में किया प्रदर्शन, ये है वजह…जाने पूरी खबर

IRAN GIRL PROTEST : ईरान में एक बार फिर महिलाओं के कपड़ों को लेकर विरोध का एक मामला सामने आया है. जहां महिला ने अनिवार्य कपड़ों को लेकर प्रोटेस्ट किया. महिला ने अनिवार्य कपड़ों को लेकर नैतिक पुलिस के टोके जाने के बाद अपने कपड़े उतार कर यूनिवार्सिटी के बाहर विरोध किया. इसी के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

ईरान की महिला ने किया प्रोटेस्ट

ईरान एक ऐसा देश है जहां महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त कानून बने हुए हैं. ईरान में महिलाओं को सिर पर स्कार्फ(कपड़ा) पहनना और पूरे, ढीले-ढाले कपड़ा पहनना अनिवार्य है. इस कानून के बावजूद हाल ही में एक मामला सामने आया जहां महिला ने विरोध करने के लिए सार्वजनिक जगह पर कानूनों का उल्लंघन करने के लिए अपने कपड़े उतार दिए।

IRAN की आज़ाद यूनिवर्सिटी से महिला का विरोध आया सामने  

महिला ने किया उत्पीड़न का विरोध 

महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध करने बैठ गई. महिला यूनिवर्सिटी के आस-पास सड़कों पर घूमने लगी. इसी के बाद ईरानी अधिकारियों ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया. ईरान की एक मीडिया अमीर कबीर ने दावा किया कि महिला के साथ गिरफ्तारी के दौरान मारपीट की गई।वहीं, ईरान की रूढ़िवादी फार्स समाचार एजेंसी (Conservative Fars News Agency) ने कहा, छात्र ने क्लास में “अनुचित कपड़े” पहने थे और ईरान के क़ानून का पालन करने के लिए सुरक्षा गार्डों ने उसको चेतावनी दी थी. चेतावनी दिए जाने के बाद महिला ने अपने “कपड़े उतार दिए”. “गवाहों” का हवाला देते हुए, इसने कहा कि सुरक्षा गार्डों ने छात्र के साथ “शांति से” बात की.

 

Mahsa Amini की मौत के बाद 2022 में ईरान में विशाल विरोध हुआ 

ईरान में अनिवार्य कपड़ों को लेकर साल 2022 में भी एक विरोध सामने आया था. जहां महसा अमिनी की हिरासत में मौत के बाद महिलाओं ने अनिवार्य ड्रेस कोड के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. इस protest के दौरान महिलाओं ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए न सिर्फ अपने हिजाब उतारे थे बल्कि उन्हें जलाया भी था. कार्रवाई के बाद यह आंदोलन शांत हो गया था. इस आंदोलन में 551 प्रदर्शनकारी मारे गए थे और हजारों गिरफ्तार किए गए थे

Join WhatsApp

Join Now