Travel Package : IRCTC की तरफ से राजस्थान को देखने और घूमने के लिए हवाई यात्रा का जोरदार ऑफ़र पैकेज लाया है इस यात्रा में 8 दिन और 7 रातें शामिल है जिसमें रेगिस्तान के धोरो पर ऊंट की सवारी करने का सुनहरा मौका दिया जाएगा इसके साथ ही रंगीले राजस्थान में हैरिटेज स्थलों की शहर भी करवाई जाएगी..आइए जानते है…अधिक पढ़े
3 स्टार होटल और कैंप लगाने की व्यवस्था भी मिलेगी
IRCTC की तरफ से इस शानदार पैकेज में 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था मिलेगी इस पैकेज के अंतर्गत साथ रहते हुए 8 दिन का समय शामिल है प्रति व्यक्ति को पैकेज के लिए 63,000 रुपए देने होंगे और 2 व्यक्तियों के ठहरने के लिए इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति दर पर 48,600 रुपए होगा, 3 व्यक्तियों के लिए इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति के अनुसार 45,200 रुपए होगा, किशोर और बच्चों के लिए इस पैकेज का मूल्य 42,200 रुपए, और बिना बेड-बिस्तर के 39,500 होगा IRCTC के इस पैकेज की पहली बुकिंग कुछ इस प्रकार होगी ”पहले आओ” ”पहले पाओ” के हिसाब से की जाएगी
19/12/24 से 26/12/24 दिनांक तक लोग इस पैकेज को लेकर यात्रा कर सकते हैं।
Travel में राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध और हैरिटेज शहरों की होगी सेर
राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय शहरों में शामिल हैरिटेज स्थलों में चयनित जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और पुष्कर जैसे हैरिटेज जगह की सैर करने को मिलेगी इस यात्रा में यात्रियों को लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था और जोधपुर से लखनऊ आने की सीधी फ्लाइट से व्यवस्था की गई है खाने-पीने और ठहरने के लिए 3 स्टार होटल और कैंप की व्यवस्था की गई है यात्रा में जयपुर में आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, हवा महल और जल महल शामिल है पुष्कर में पुष्कर मंदिर, बीकानेर का जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर और जैसलमेर में पटवों की हवेली, गड़ीसर झील, लोक नृत्य और ऊंट की सवारी शामिल है जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल और हैरिटेज जगहो की सैर करवाई जाएगी।
यात्रा की बुकिंग इस प्रकार करें
यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय और आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट ”irctcyourism.com” पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
1 thought on “Travel : राजस्थान की हैरिटेज जगह घूमना अब और भी आसन, IRCTC अब देगा ट्रैवल पैकेज सीधा फ़्लाइट से होगी शुरुआत…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.