Jaipur News: तेज सर्दी और शीतलहर के बीच आधी रात को सड़क पर निकले राजस्थान के मुख्यमंत्री, अधिकारियों के छूट गए पसीने, आख़िर देर रात CM ने क्यों मारी लताड़… पढ़े पूरी खबर

Jaipur News Rajasthan CM BhajanLal Sharma

Jaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आधी रात को राजधानी जयपुर में इस कड़कड़ाती ठंड में रैन बसेरों का निरीक्षण किया है वहां की अवस्थाएं और बिगड़ी हालत देखकर उन्होंने नगर निगम को लगाई लताड़ और.. आइए जानते है क्या है पूरा मामला… पढ़े पूरी खबर

Jaipur News: देर रात तेज सर्दी में राजधानी की सड़कों पर CM

जयपुर: CM भजनलाल शर्मा देर रात को इस तेज सर्दी और शीतलहर के बीच राजधानी की सड़कों पर निकल पड़े मुख्यमंत्री भजनलाल ने अलग-अलग क्षेत्र में रैन बसेरों का निरीक्षण किया है और सर्दी में बहाल विठूर रहे जरूरतमंदों को कंबल पहनाए हैं साथ ही लोगों के हाल-चाल पूछते हुए उनको मिल रही या उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की है इस हाड़ कँपाती तेज सर्दी में लोगों को खुले आसमान के नीचे सोते हुए देखकर उन्होंने नाराजगी जताई है और नगर निगम के अफसर को फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री ने आधी रात को सड़क पर राजधानी के हाल देखें CM के सड़क पर निकलने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

Winter Holidays Rajasthan: राजस्थान सरकार ने इस जगह 15 जनवरी तक घोषित किया अवकाश, तेज ठंड और शीतलहर के चलते आदेश जारी, छोटे बच्चों के साथ माता-पिता भी हुए ख़ुश… पढ़े पूरी खबर

Jaipur News: कंबल बाँटे और सरकारी सुविधाओं का लिया है जायज़ा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन इलाके में गश्त लगाते हुए देखा कि कुछ लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं तो CM ने उनको रेन बसेरों में कोई उचित स्थान दिलवाया उसके बाद मुख्यमंत्री ने कंबल वितरित किए और मुख्यमंत्री ने कई जगह पर जाकर जहां भी जरूरतमंद लोग दिखाई दिए उनको कंबल बाँटे है आगे बताते हुए उन्होंने साथ ही साथ राज कार्य के बारे में पूछताछ भी की फिर मुख्यमंत्री ने रामनिवास बाग स्थित ट्रेन बसेरों का निरीक्षण किया जहां पर कई लोगों से मुख्यमंत्री ने हाल-चाल पूछ कर उनको उपलब्ध या मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्यों की ये अपील?

मुख्यमंत्री भजनलाल कुछ देर पश्चात SMS मेडिकल कॉलेज और JLN मार्ग सहित कई अन्य क्षेत्र में पहुंचे और रात 12:00 बजे के बाद मुख्यमंत्री की तरफ से किए गए इस अचानक भ्रमण और निरीक्षण से प्रशासन के महकमे में हड़कंप मच गया साथी इलाके के अधिकारी आनन-फ़ानन में दौड़ते हुए नजर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने न्यूज़ मीडिया से बात चीत करते हुए बताया कि इस तरह तेज सर्दी के मौसम में शीतलहर को देखते हुए वह जरूरतमंदों के हाल-चाल पूछने आए थे मुख्यमंत्री।

आम नागरिको से अपील करते हुए यह बात कही कि वह घर में काम नहीं आ रहे गर्म कपड़े, कंबल, जैकेट, स्वेटर और रजाई जैसी जरूरतमंद वस्तुयें वास्तविक जरूरतमंद लोगों को दान में दें ताकि इस क़ड़कड़ाती तेज सर्दी में जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके।

Jaipur News: CM ने मेयर से लेकर कमिश्नर को क्यों लगाई लताड़?

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों के हालात व सरकारी अवस्थाएं देखकर तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के दिशा निर्देश दिए देर रात लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर चेहरे पर खुशी देखने को मिली है इसी दौरान जयपुर कमिश्नर रूकमणि रियार और मेयर सौम्या को लताड़ भी लगाई गई नगर निगम के कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मुख्यमंत्री के लताड़ के भागीदार बने।

Aaj Ka Panchang Winter Holidays Rajasthan: राजस्थान सरकार ने इस जगह 15 जनवरी तक घोषित किया अवकाश, तेज ठंड और शीतलहर के चलते आदेश जारी, छोटे बच्चों के साथ माता-पिता भी हुए ख़ुश… पढ़े पूरी खबर

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories