Jaipur Teacher Crying : शिक्षा मंत्री के सामने रो पड़ा नेत्रहीन टीचर, झूठा बयान दिलवाने का दबाव बना रहे है, मामला स्कूल में बच्चों से पैर दबाने वाली टीचर है धमकाती…पढ़े पूरी खबर

Blind Teacher Crying in education minister residence

Jaipur Teacher Crying : जयपुर में सरकारी स्कूल में नियुक्त नेत्रहीन टीचर अजय देवेंदा आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने रो पड़े टीचर अजय ने कहा कि स्कूल में बच्चों से पैर दबाने वाली Teacher और प्रिंसिपल मुझे धमका रहे हैं प्रतिदिन लगातार परेशान कर रहे हैं मुझे झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देते हैं गलत बयान देने के लिए मुझ पर लगातार जोरो से दबाव बनाया जा रहा है अगर मैं गलत हूं तो मुझे जूते से मारो पर परेशान मत करिए..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.

दृष्टिहीन Teacher अजय देवेंदा करतारपुर जयपुर स्थित राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त है इसी विद्यालय में तैनात रेखा सोनी नामक टीचर का एक वीडियो सामने आया था 7 अक्टूबर की तारीख को जिसमें वह बच्चों से अपने पैर दबाते हुए नजर आ रही थी इसके बाद रेखा सोनी को APO कर दिया गया था।

मुझे बार-बार धमकाती है Teacher

इसी मामले में नेत्रहीन अजय देवेंदा बुधवार सुबह लगभग 9:00 बजे शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे वहां पर रोते हुए उन्होंने कहा कि मुझ पर झूठे बयान देने के लिए प्रतिदिन दबाव बनाया जा रहा है वह रोते हुए यहाँ तक कह गए कि यदि मैं गलत हूं तो मुझे जूते से मार लीजिए परंतु बिना किसी गलती के परेशान मत कीजिए आगे वह कहते हैं की रेखा सोनी Teacher मुझे स्कूल में आकर धमकाती है अजय देवेंदा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण पाल सिंह, प्रिंसिपल अंजू और टीचर रेखा सोनी तीनों की शिकायत शिक्षा मंत्री से की है।

मैं कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा हूं (Blind Teacher)

Blind Teacher अजय देवेंदा ने बताया कि पिछले काफी समय से मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है मेरे खिलाफ बिना किसी आरोप और गलती के जांच बैठा दी गई है मेरा मोबाइल फोन भी चेक के लिए दिया गया है मैं गलत नहीं था मेरे स्कूल में गलत हो रहा था अगर फिर भी मेरी गलती आपको लगती है तो मुझे पकड़ कर जूते मार लीजिए पर बेवजह परेशान मत करिए साहब।

Teacher

में अंधा होकर पेराओलम्पिक खेलने जा रहा हूँ , Teacher

मैं आंखों से अंधा होकर पैराओलंपिक खेलने जा रहा हूं विद्यालय में प्रिंसिपल अंजू और स्टूडेंट से पैर दबाने वाली Teacher रेखा सोनी मुझ पर लगातार दबाव बनाकर झूठा बयान दिलवाने चाह रहे हैं वह इस बात का दबाव बनाते हैं कि मैं अगर यह लिखकर दे दूं कि यह वीडियो एक फर्जी वीडियो था और ऐसा न करने पर मेरे खिलाफ एक जांच करवाई जाएगी मैंने शिक्षा मंत्री के आदेश के खिलाफ स्कूल मे मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया परंतु सर मैं तो खुद ही दृष्टिहीन नेत्रहीन व्यक्ति हूं मैं अपने विद्यार्थियों को फोन के माध्यम से ही पढ़ता हूं।

वे तीनों प्रिंसिपल अंजू रेखा सोनी और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण पाल सिंह तीनों चाहते हैं कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसे मामले की सारी गलती मैं अपने नाम पर ले लूं और यह कह दूं कि यह वीडियो एक फर्जी वीडियो और Edit किया गया वीडियो है वे तीनों मेरी छवि को खराब करने के साथ ही विद्यालय में मुझे मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर लगातार नोटिस दे रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश और Teacher के नोटिस को किया रद्द

राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीड़ित Teacher का दर्द सुनते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक, स्कूल की प्रिंसिपल अंजू और टीचर रेखा सोनी के खिलाफ संयुक्त करवाई के लिए निदेशक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि तीनों ने मिलकर एक Blind Teacher को बेवजह परेशान किया है वास्तविकता यह है कि विद्यालय में ब्रेन लिपि को पढ़ाने के लिए फोन लेकर गए थे जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ दिए गए नोटिस को भी रद्द कर दिया है।

शिक्षा से जुड़े इस मामले पर जब स्कूल की प्रिंसिपल अंजू और Teacher रेखा सोनी को भी पक्ष रखने के लिए फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो सामने से कोई जवाब ना मिला।

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Jaipur Teacher Crying : शिक्षा मंत्री के सामने रो पड़ा नेत्रहीन टीचर, झूठा बयान दिलवाने का दबाव बना रहे है, मामला स्कूल में बच्चों से पैर दबाने वाली टीचर है धमकाती…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.