Rajasthan : चिता पर लेटा युवक हुआ वापिस जिंदा, झुंझुनू में चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही से बड़ा हादसा…पढ़े पूरी खबर

rajasthan

Rajasthan : राजस्थान के झुंझुनू से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें पोस्टमार्टम किए मृत व्यक्ति जो चिता पर लेटा हुआ था जिंदा हो गया इस इस खुलासे के बाद राजस्थान सरकार ने 3 चिकित्सकों को उनकी लापरवाही के लिए निलंबित किया..आइए जानते पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े

राजस्थान के झुंझुनू से एक हैरान करने वाला मामला सामने है जिसमें एक मृत घोषित व्यक्ति के चिता से जिंदा होने की घटना है इस खुलासे के बाद चिकित्सकों की गंभीर लापरवाही को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 3 चिकित्सकों को इसमें दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है झुंझुनू के बग्गड में रोहिताश नमक एक दिव्यांग और मानसिक तौर पर विकसित विक्षिप्त मां सेवा संस्थान में रह रहा था।

jhunjhunu dead man

बीते गुरुवार को बेहोशी के हालत में एक युवक को इलाज के लिए सरकारी BDK अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था जहां बीड़ीके अस्पताल में डॉक्टरों ने रोहिताश को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में व्यक्ति को शिफ्ट करवा दिया था जिसके दो घंटे बाद पोस्टमार्टम कर उसके अंतिम संस्कार के लिए शव को उसके संस्थान को सुपुर्द कर दिया गया था परंतु अंतिम संस्कार के लिए जाते वक्त मृत घोषित रोहिताश वापस जिंदा खड़ा हुआ जिससे हड़बड़ाहट में रोहिताश को वापस BDK अस्पताल लाया गया जहां पर उसे बीड़ीके अस्पताल ICU में शिफ्ट किया गया है।

लापरवाही को छुपाते हुए अस्पताल के कैमरे 

इस हैरान करने वाली घटना की जानकारी जब राजस्थान सरकार को हुई तब राजस्थान सरकार ने बग्गड तहसीलदार और वहां के थाना अधिकारी को इसकी जांच के लिए अस्पताल भेजा गया जहां BDK अस्पताल में लगे कैमरे घूमे हुए पाए गए इस पर जिला कलेक्टर रमतवारमीणा ने इसको एक गंभीर लापरवाही बताते हुए स्वास्थ्य विभाग को पूरी रिपोर्ट भेजी जहां लगभग देर रात सरकार ने दोषी 3 डॉक्टरों को निलंबित कर एक्शन लिया।

viral

राजस्थान सरकार द्वारा तुरंत एक्शन

राजस्थान सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव मीणा ने आदेश जारी किए है निलंबन काल में डॉ योगेश जाखड़ का मुख्यालय CMHO ऑफिस बाड़मेर, डॉक्टर संदीप पचार का मुख्यालय CMHO ऑफिस जैसलमेर जैसे बॉर्डर इलाकों में सजा के लिए किया गया है और डॉक्टर नवनीत मिल का निलम्बन काल के दौरान CMHO ऑफिस जालौर होगा।

 

जिला कलेक्टर के रिपोर्ट देने के बाद PMO और सहित 3 अन्य दोषी डॉक्टरों को निलंबित कर कार्रवाई पूरी की गई BDK अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप पचार, डॉ योगेश जाखड़ और डॉक्टर नवनीत मिल को निलंबित किया गया है।

rajasthan

 

जिला कलेक्टर ने दी थी यह जानकारी

जिला कलेक्टर रामावतार मीना ने बताया कि BDK अस्पताल में PMO सहित तीन अन्य मुख्य चिकित्सा अधिकरी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई 25 साल के दिव्यांग रोहिताश की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई शमशान से जिंदा लौटने की घटना के बाद झुंझुनू में सरकारी अस्पताल उसे रखा हुआ था इसके बाद उसे सुबह सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में ले जाया गया था फिलहाल व्यक्ति के शव को मार्चरी में रखा हुआ है झुंझुनू की पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को चालू किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Rajasthan : चिता पर लेटा युवक हुआ वापिस जिंदा, झुंझुनू में चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही से बड़ा हादसा…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.