Jodhpur Viral Fire VIdeo: राजस्थान के जोधपुर में धरती उगल रही है आग, प्रकृति या कोई चेतावनी ? जोधपुर की ज़मीन के नीचे ऐसा क्या है? राजस्थान में मिला पाताल लोक, ये सब देखकर पूरा देश हुआ हैरान! ..देखे वीडियो…पढ़े पूरी खबर

Jodhpur Viral Fire VIdeo

Jodhpur Viral Fire VIdeo: राजस्थान के जोधपुर में धरती उगल रही है आग, प्रकृति या कोई चेतावनी ? जोधपुर की ज़मीन के नीचे ऐसा क्या है? राजस्थान में मिला पाताल लोक, ये सब देखकर पूरा देश है हैरान ये सवाल हर किसी के मन में रहता है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

वैज्ञानिक तरह-तरह की चीजें बताते हैं. कभी कहते हैं कि पानी है तो कभी कहते हैं कुछ और है. लेकिन इन दिनों राजस्थान के अलग-अलग जिलों की घटनाओं को देखें तो ऐसा लगता है कि धरती के नीचे आग और पानी दोनों साथ-साथ हैं.हालांकि ऐसा दावा नहीं किया जा रहा है, ये महज एक बात है. क्योंकि राजस्थान के 2 जिलों से जो तस्वीर आई है, वो हर किसी को हैरान कर देती है।

India Morning Breaking News: अब पुराने फ़ोन में नहीं चलेगा Whatsapp, इस साल कारे होंगी महँगी, ISRO ने रचा इतिहास, पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये, RBI के नए नियम 1अप्रेल से लागू, शेयर बाज़ार इस हफ़्ते गिरावट का अनुमान…पढ़े पूरी खबरें

Jodhpur Viral Fire VIdeo: जोधपुर के बावड़ी में 15 साल पुराने बोरवेल में आग 

जैसलमेर में जमीन फाड़कर पानी आने के बाद अब जोधपुर में एक बोरवेल आग उगल रहा है. Jodhpur के बावड़ी तहसील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालाँकि तूफ़ानी खबर इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है, जिसमें धरती के अंदर से आग निकलती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह बोरवेल करीब 15 साल पुराना है. तालो का बेरा निवासी अन्नाराम देवड़ा के खेत का यह वीडियो बताया जा रहा है. दरअसल, बोरवेल से अचानक से गंध आने लगी. इस दौरान जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने बोरवेल के पास माचिस जलाई, जिसके बाद आग दहकने लगी. फिलहाल प्रशासन ने इस बाबत कोई जानकारी नहीं ली है।

31 December Rashifal: आज कैलेंडर अनुसार साल के अंतिम दिन का राशिफल का पूर्ण शास्त्र आधारित लेखा-जोखा, आप अपना राशिफल देख दिन को और अधिक अच्छा और शुभ बनाए, सभी राशियों के राशिफल…पढ़े पूरी जानकारी

Jodhpur Viral Fire VIdeo: राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में विचित्र घटनायें

जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से पानी और गैस का रिसाव रविवार रात को बंद हो गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने पानी और गैस का रिसाव बंद होने की पुष्टि करते हुए आमजन से उस क्षेत्र में न जाने की अपील की है. नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन भारी मशीन से लदा ट्रक 850 फुट गहरे गड्ढे में धंस गया। फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा. पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा।

Phycho Killer Bride: साइको क़ातिल दुल्हन.. पति को मारकर बैग मे पैक कर देती है, अब तक 2 दूल्हे बन चुके है शिकार, परिवार से कैसे बनी साइको किलर…पढ़े पूरी खबर

Join WhatsApp

Join Now