Lady Luck Lottery: इसे कहते हैं लेडी लक, व्यक्ति ने पत्नी के लिए खरीदा 3.5 लाख का सोने का हार, वापिस मिले 8 करोड रुपए आख़िर कैसे बना करोड़पति…पढ़े पूरी खबर

Lady Luck Lottery

Lady Luck Lottery: डेली लक लॉटरी के बारे में आपने सुना भी होगा लेकिन एक भारतीय मूल के सिंगापुर में रहने वाले इंजीनियर की इससे किस्मत तब खुल गई जब पत्नी की सलाह पर उसने एक सोने का हार खरीदा और बदले में एक बंपर lottery लग गई बस फिर क्या था रात तो रात इंजीनियर की किस्मत बदल गई..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Lady Luck Lottery से चमकी किस्समत 

लेडी लक लॉटरी ऐसे ही नहीं इस शब्द की पूरी दुनिया फैन है अगर ये काम कर दे तो एक पलक झपकते ही आदमी रंक से राजा बन जाता है ऐसा ही एक क़िस्सा भारतीय मूल के एक इंजीनियर के साथ भी हुआ है जो एक रात के अंदर ही 8 करोड़ के मालिक बन बैठे हैं यह भारतीय मूल के इंजीनियर बालू सुब्रमण्यम चितबरम सिंगापुर में बीते 21 साल से रहकर काम कर रहे हैं उन्होंने पिछले दिनों अपनी पत्नी के लिए एक नेकलेस के तौर पर गिफ्ट खरीदा और उसके रिटर्न में जो मिला उसे चितबरम की किस्मत रातों-रात बदल गई है।

3.5 लाख के हार से बने करोड़पति

चितबरम ने करीब आज से 2 महीने पहले पत्नी के लिए एक सोने का हार खरीदा था उन्होंने यह हर सिंगापुर के एक मुस्तफा ज्वेलर्स से खरीदा था यह दुकान हर साल एक Lucky Draw भी निकालती है और मुस्तफा ज्वेलर्स के इस लकी-ड्रा में वही ग्राहक शामिल हो सकते हैं जिन ग्राहकों ने लगभग 250 डॉलर से अधिक या 250 डॉलर तक की ज्वेलरी खरीदी हो और चिदंबरम ने अपनी पत्नी के लिए 6000 सिंगापुर डॉलर करीब 3.80 लाख रुपए का सोने का हार खरीदा था लिहाजा वे इस Lucky-Draw में शामिल होने के काबिल थे।

24 नवंबर की रात को खुली किस्मत और निकली Lottery

मुस्तफा ज्वेलर्स ने बीते 24 नवंबर को अपने Lucky-Draw की घोषणा की थी इस बार यह जैकपोट चितबरम के हाथ लगा है चितबरम ने बताया कि इस दिन उनके स्वर्गवासी पिता की चौथी पुण्यतिथि थी और लगा था कि उनका यह आशीर्वाद ही है इसी खुशी को सबसे पहले अपनी मां के साथ साझा किया और सिंगापुर में रहने वाले अपने लोगों के लिए भी कुछ पैसों का हिस्सा दान करने का फैसला किया है।

चितबरम कहते हैं की आसान तरीक़ा है ‘घर वालों की सुनो’

चितबरम का कहना है कि उनका Lucky-Draw में नाम आना या इनाम जितना सिर्फ किस्मत या संयोग का खेल नहीं है यह जिंदगी का एक नियम है जिससे मैं जुड़ा हूं और वह यह नियम के बारे में बताते हैं की पत्नी उनकी हमेशा उन्हें सलाह देती थी जिससे वह सुनते थे और ऐसा ही एक मामला अप्रैल 2023 में मलेशिया में भी सामने आया था जहां चेंग नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सलाह पर Lottery खरीदने गया था इनाम में भी उसे $9 लाख डोलर मिले थे दरअसल चेंग हमेशा सामान्य लॉटरी टिकट खरीदते थे लेकिन उस दिन पत्नी की सलाह करने पर उन्होंने दूसरा टिकट खरीदा और उनकी किस्मत बदल गई Lottery खुल गई।

मुस्तफा की स्टोर को मिला नाम

चितबरम के इनाम जीतने से न सिर्फ उनकी किस्मत बदली है बल्कि मुस्तफा ज्वेलर्स को भी इसका फायदा हुआ है दरअसल इस मुस्तफा स्टोर ने अपने Monthly Draw में भी कई ग्राहकों को $5000 डोलर तक का इनाम दिया था लेकिन चितबरम की जीत ने स्टोर को और अधिक Famous कर दिया है अब यह स्टोर अपने ग्राहकों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय हो गई है जहां ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ना चालू हो गया है।

Join WhatsApp

Join Now