Lady Teacher: पूर्णिया से एक दलदलत देने वाला मामला सामने है जहां पर एक मकान मालिक ने अपने ही किराएदार को मारपीट करते हुए हाथ पैर बांधकर बंधक बना दिया जब महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो सभी भौचका रह गए, उन्होंने पुलिस को सूचना दी फिर पूरा मामला खुल गया…पूरा मामला जानने के लिए पूरा पढ़े.
Lady Teacher: मकान मालिक ने पार की हैवानियत की सारी हदे!
हैवानियत की सारी हद पार करते हुए मकान मालिक ने किराएदार महिला टीचर को जानवर की तरह घर में रस्सी से बंधक बनाकर उसका सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया Lady Teacher किराएदार मकान मालिक का किराया समय पर नहीं दे पाती थी जिससे वह नाराज रहता था यह घटना कस्बा थाना के वार्ड नंबर 14 तीनपनिया की है यहां किराए के मकान में रह रही एक महिला टीचर को उसके मकान मालिक द्वारा हाथ पैर बांधकर बंधक बनाए जाने का मामला अब सामने आ गया।
Lady Teacher : महिला घंटो तक चीखती-चिलाती रही फिर भी बेअसर
किराएदार टीचर महिला ऋतुराज कई घंटो तक चीखती-चिल्लाती रही परंतु इसका किसी भी तरह का असर मकान मालिक पर नहीं हुआ जब पड़ोसियों को इसकी सूचना मिली तो मौके पर उन्होंने थाना पुलिस को सूचित किया और फिर महिला टीचर को मुक्त करवाने थाने ले आए बंधक बनी Lady Teacher ने बताया कि वह वार्ड संख्या 14 तीनपनिया निवासी सरवन शाह के मकान में किराए पर रहती है और वहीं से संजयली स्कूल में ड्यूटी पर तैनात है शाह के पड़ोसियों के मुताबिक पीड़िता पर मकान मालिक मकान खाली करवाने का दबाव बनाता रहता था।
Lady Teacher: महिला की शिकायत पर होगी उचित कार्यवाही
सरवन शाह मकान मालिक इसी बात को लेकर अपने साथी अनिल यादव की मदद से शनिवार की सुबह करीब 7:00 महिला टीचर के हाथ पैर बांधकर उसे बंधक बनाने में कामयाब रहाँ जब स्थानीय लोगों और पड़ोसियों की सूचना पर कस्बा थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची तो पीड़ित महिला टीचर ऋतुराज को मुक्त करवा कर थाने की ओर ले आई वहीं दूसरी तरफ मकान मालिक शाह और उनकी पत्नी का कहना है कि Lady Teacher समय पर किराया नहीं देती थी जिस कारण उन्होंने बंधक बनाया गया वही मामले में महिला की ओर से थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिक दर्ज की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जा सकती है उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल जारी और महिला से अन्य बातों की जानकारी और साथ ही पूछताछ की जा रही है जिसके तहत आगे कानूनी कार्रवाई और पूरा एक्शन लिया जाएगा।