Education Minsiter Madan Dilawar : बीते दिन शुक्रवार को शिक्षा मंत्री Madan Dilawar चित्तौड़गढ़ गए थे जहां उन्होंने एक खास बयान जारी करके पूरी शिक्षा प्रणाली को ही हिला कर रख दिया।
Rajasthan के शिक्षा मंत्री Madan Dilawar आए दिनों चर्चा का विषय बने रहते हैं लेकिन इस बार उनका चर्चा का विषय होना उनके दिए गए शुक्रवार को बयान के जरिए हो गया है। दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दिए हैं कि बीजेपी मंत्र का कहना है कि इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली को लाने से अब बच्चों के रिजल्ट में काफी ज्यादा सुधार हुआ है पहले जो बच्चे अक्सर फेल हो जाया करते थे उनका रिकॉर्ड भी अब अच्छा खासा बन जाता है और शिक्षक भी अब अच्छे तरीके से ही पढ़ा रहे हैं। लेकिन यदि बच्चों का रिजल्ट एग्जाम में गिरा तो बच्चे के साथ-साथ शिक्षक भी होंगे फेल।
Madan Dilawar अभी कोई नवाचार नहीं करेंगे:
Rajasthan Pradesh के शिक्षा मंत्री Madan Dilawar हाल में ही शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के दौर में गए थे जहां उन्होंने एक बयान जारी कर शिक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया।
दरअसल उन्होंने इस दौर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह फिलहाल शिक्षा प्रणाली में नए विचार को नहीं ला रहे हैं लेकिन जो पहले से ही सरकार के आदेश शिक्षा प्रणाली में जारी हुए हैं उन्हीं को और अच्छे ढंग से पूरा करना चाहते हैं ताकि अच्छे रिजल्ट देखें और उसके बाद ही वह शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार लाने की कोशिश करेंगे।
क्लास में मोबाइल नहीं ले जाएंगे शिक्षक’ :
चित्तौड़गढ़ के दौरे पर गए शिक्षा मंत्री Madan Dilawar ने यह भी आदेश जारी कर दिया है कि अब क्लास के अंदर कोई भी शिक्षक फोन को नहीं चला सकेगा क्लास के अंदर फोन के टुनटुनाने से स्कूल में शांति का माहौल बंद हो जाता है जिससे बच्चों के पढ़ने में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है।
उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि अब शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करके स्कूल के स्टाफ रूम में लॉकर रूम में रख देना होगा जो क्लास की छुट्टी होने के बाद ही मिलेगा। पहले ऐसा होता था कि क्लास के अंदर फोन की घंटी बजने से शिक्षकों में बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो जाता था।
पूजा और नमाज के लिए भी स्कूल से छुट्टी नहीं’:
इसके अतिरिक्त Rajasthan के शिक्षा मंत्री Madan Dilawar ने एक सख्त निर्देश और जारी कर दिया है कि जो भी टीचर अभी तक नमाज और पूजा के बहाने स्कूल से छुट्टी ले लेते थे अब ऐसा नहीं होगा कोई शिक्षक नमाज के बहाने तो कोई पूजा के बहाने तो कोई बालकृष्ण मंदिर जाने के बहाने छुट्टी ले लेता था लेकिन अब नमाज और पूजा के बहाने शिक्षकों को कोई भी छुट्टी नहीं मिलेगी।
मास्टर साहब अब होंगे बच्चों के नंबर से पास:
मास्टर साहब अब होंगे बच्चों के नंबर से पास जी हां आपने सही पढ़ा है Madan Dilawar ने यह भी कहा कि अभी तक होता यह था कि 100 नंबर के पूर्णांक में 20 नंबर प्रैक्टिकल के नंबर होते थे और 80 नंबर में 33 नंबर से बच्चों को पास होना होता था और अक्सर होता यह है कि बच्चों को प्रैक्टिकल के 20 के 20 नंबर दे दिए जाते हैं।
यह भी पढ़े :
T20 में 3 सेंचुरी लगाने वाला बल्लेबाज चैंपियन ट्रॉफी 2025 से बाहर।
जिससे उनका बाकी के 80 में 13 नंबर ही लाने होते थे जिनसे उनके 33 अंक आसानी से हो जाते थे और वह पास हो जाते थे लेकिन अब शिक्षा मंत्री Madan Dilawar ने सख्त होते हुए निर्देश दिया है कि अब बच्चों को 80 में 40 नंबर भी लाने होंगे और यदि ऐसा नहीं होता है तो बच्चे तो पास हो ही जाएंगे लेकिन अब मास्टर साहब फेल हो जाएंगे यदि 80 में 40 नंबर बच्चे नहीं लाएंगे तो।