Maharashtra News: स्पीड ब्रेकर ने दिया जीवनदान, स्पीड ब्रेकर से मुर्दे में आ गयी जान, महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाली घटना हुई …पढ़े पूरी खबर

Maharashtra News

Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के 15 दिन बाद एक व्यक्ति वापस घर लौट आया पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कसाबा-बावड़ा निवासी पांडुरंग उल्पे को 16 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद उल्पे के पड़ोसी और रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे इतने में ही..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Rajasthan Winter Update: कोहरे की चपेट में राजस्थान-UP, शीतलहर को लेकर IMD का अलर्ट हुआ जारी, जनवरी में कैसा रहेगा मौसम, उत्तर भारत में सर्दियों का प्रकोप अपने चरम पर…पढ़े पूरी खबर

Maharashtra News: एंबुलेंस स्पीड ब्रेकर से गुजरी तो आ गयी जान

उल्पे की पत्नी ने कहा, “जब हम उन के शव को अस्पताल से घर ला रहे थे, तो उस दौरान ही जब एम्बुलेंस एक स्पीड ब्रेकर से गुजरी और हम ने देखा कि उन की उंगलियों में हलचल हो रही है। ” एक पारिवारिक सदस्य ने बताया कि इस के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां वे एक पखवाड़े तक रहे और इस दौरान उन की ‘एंजियोप्लास्टी’ हुई। उल्पे सोमवार को अस्पताल से घर वापस आ गए।

Maharashtra News: व्यक्ति ने मौत से पहले की कहानी स्वयं बताई

घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए उल्पे ने कहा, “मैं सैर कर के घर आया था और चाय पीकर बैठा था। मुझे चक्कर आ रहा था और सांस फूल रही थी। मैं बाथरूम गया और उल्टी कर दी। मुझे याद नहीं कि उस के बाद क्या हुआ, मुझे अस्पताल कौन ले गया।” उस अस्पताल की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है, जिस ने उल्पे को मृत घोषित कर दिया था।

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories