Manu Bhaker Matter: 2-2 ओलंपिक मेडल लेकर आई फिर भी नहीं मिला खेल रत्न सम्मान, मन्नू भाकर का आया ऐसा बयान, बताई गलती कहां हुई…पढ़े पूरी खबर

Manu Bhaker Matter Controversy For Award

Manu Bhaker Matter: भारतीय खेल रत्न पुरस्कार विवाद के बीच मनु भाकर ने ऐसा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन के दौरान उनसे ही कोई गलती हुई होगी भाकर ने (ट्विटर) ‘X’ पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी देते हुए बताया है की..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Manu Bhaker Matter: एक सत्र में 2 मेडल जीते, तो भी नहीं मिला 

पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर ने खेल रत्न अवार्ड विजेताओं की सूची से उन्हें बाहर रखने को लेकर विवाद के बीच मंगलवार 24 दिसंबर को स्वीकार करते हुए इस साल के राष्ट्रीय खेल रत्न अवार्ड के लिए नामांकन दाखिल करते समय शायद उनसे कोई गलती हो गई है।

खेल रत्न अवार्ड चयन समिति द्वारा उनके नाम की सिफारिश नहीं किए जाने पर खेल मंत्रालय को नुकसान की भरपाई के लिए एक बड़ा कदम उठाना पड़ा था जिसके 1 दिन बाद 22 वर्षीय स्टार पिस्टल निशानेबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी बात कही है।

Manu Bhaker Matter: मनु ने ‘X’ पर पोस्ट कर कही अपनी बात 

मनु भाकर ने ‘X’ (ट्विटर) पर लिखा कि सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न अवार्ड के लिए मेरे नामांकन को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में यही कहना चाहूंगी कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है मुझे ऐसा लगता है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मुझसे ही कोई गलती हो गई होगी जिसे शायद अब ठीक किया जा रहा है।

भाकर ने कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है फिर चाहे उन्हें अवार्ड मिल पाए या ना मिल पाए आगे उन्होंने कहा अवार्ड और मान्यता मुझे प्रेरित करते हैं लेकिन यह मेरा कोई उद्देश्य या लक्ष्य नहीं है अवार्ड मिले या ना मिले मैं अपने देश के लिए और अधिक मेडल जीतने के लिए प्रेरित रहूंगी और सभी से अनुरोध है कि कृपया इस पर नई अटकलें न लगाए।

Manu Bhaker Matter: आज़ादी के बाद पहली ऐसी खिलाड़ी? 

इससे पहले उनके पिता रामकिशन भाकर और निजी जसपाल राणा ने खेल मंत्रालय और चयन समिति पर उनकी शानदार उपलब्धियों के बावजूद उन्हें नजर अंदाज करने का आरोप भी लगाया था मनु भाकर पेरिस ओलंपिक के एक ही सत्र में 2 मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी है जिन्होंने पेरिस में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम (सरबजोत सिंह के संग) प्रतियोगिताओं में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है।

Join WhatsApp

Join Now