Matrimonial Scam: अब से कुछ समय पहले इन मेटरिमोनियल साइट यानी शादी की साइटों पर लड़कियों के नाम से रजिस्टर करने का चलन लड़कों में अधिक बढ़ गया है लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी और ठगी के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला पुणे से सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए एक से अधिक 25 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे नगदी और गहने ठगे हैं साथ ही शारीरिक संबंध भी बनाए हैं आरोपी का नाम फिरोज शेख बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 32 साल है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Matrimonial Scam: तलाक हुई महिला ने खोल दी फ़िरोज़ की पोल
महाराष्ट्र के नजदीक पुणे में फिरोज शेख नामक व्यक्ति ने Matrimonial साइट पर शादी का झांसा देकर एक नहीं दो भी नहीं बल्कि 25 से अधिक महिलाओं को अपना ठगी का शिकार बनाया है यह धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया जब एक तलाक हुई महिला ने दूसरी बार शादी करने के लिए शादी की साइट पर जाकर अपना नाम दर्ज करवाया जहां उसे फिरोज ने देखा और उससे बातचीत की जिसके बाद नंबर हासिल करके फिरोज ने बात चालू कर दी जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का दौर चालू हुआ जिसमें फ़िरोज़ ने महिला को खुद की आर्थिक स्थिति कठिन बताते हुए कहा कि उसे ब्रेन ट्यूमर और बिजनेस में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो महिला ने उसे 1 लाख 70 हज़ार रुपए कैश और 8 लाख से अधिक रुपए के सोने के गहने दिए थे जब महिला ने शादी के लिए फिरोज से बातचीत की तो वह आगे पीछे करने लग गया।
फिरोज Matrimonial साइट पर महिलाओ से नगदी और गहने लेकर शादी की बात को आगे-पीछे करता रहता था एक तलाकशुदा महिला की शिकायत होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है पुलिस जांच में सामने आ रहा है कि वह पहले शादीशुदा है इतना ही नहीं उसके बच्चे भी है।
पुणे पुलिस को ऐसी क्या जानकारी मिली की हो गई हैरान?
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ गया कि फिरोज एक प्रोफेशनल अपराधी है जिसने पहले इंदापुर में धोखा किया और उस पर इंदापुर थाने में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है पुलिस को आशंका है कि इस धोखाधड़ी मामले में एक महिला फिरोज की सहायता कर रही है और यह भी सामने आया कि फिरोज Matrimonial साइट पर जाने से पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
ठगी के खुलासे के साथ ही फ़िरोज़ शेख़ की हुई गिरफ़्तारी
तलाकशुदा महिला की शिकायत के बाद दरअसल ये पूरा मामला सामने आया इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फिर उसकी गिरफ्तारी की पूछताछ में फिरोज ने बताया कि उसने Matrimonial साइट पर अब तक 25 से अधिक महिलाओं को अपने ठगी का शिकार बनाया है और महिलाओं ने बदनामी के डर से उसके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं करवाया है पर अब Pune Police ने उन सभी से सामने आने की गुजारिश की है ताकि फिरोज के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जा सके।