Monkey Viral VIdeo: चंद्रपुर में एक बूढ़ी महिला के अंतिम संस्कार में एक बंदर आ पहुंचा तभी बंदर ने महिला का चेहरा देखकर श्रद्धा भाव से पार्थिव शरीर को नमस्कार किया, बांगड़िया तोड़ी और अग्नि संस्कार तक महिला के पार्थिव शरीर के साथ रहा इतना ही नहीं अस्थियाँ लेने दुबारा शमशान आ गया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बना हुआ है…पूरा मामला जानने के लिए पूरा पढ़े.
महिला के अंतिम संस्कार पर आए बंदर ने किया कुछ ऐसा की सभी हुए हैरान!
कई बार हम ऐसे किस्से सुनते हैं या वीडियो देखते हैं जिन पर हमें यकीन नहीं होता और ना ही इसे कोई मानता है ऐसा ही एक वीडियो चंद्रपुर में हाल ही में रिकॉर्ड हुआ है जिसने लोगों को चमत्कार या पुनर्जन्म पर सोचने के लिए मजबूर किया है जहां चंद्रपुर में एक बूढ़ी महिला के निधन के बाद उसका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ तभी एक बंदर (Monkey) आ पहुंचा जिसने पूरे गांव सहित देश में चर्चा का मुद्दा बना दिया।
चंद्रपुर के वरोरा तालुका के पीपल गांव के निवासी विजय मारुति की माता अनुसूया मारुति का निधन 29 तारीख को हो गया अनुसूया 75 वर्ष की थी जिनके निधन से उनके पूरे परिवार में एक शो की लहर चली परिवार और रिश्तेदार जहां अंतिम संस्कार की तैयारीयो में लगे थे इसी बीच महिला का पार्थिव शरीर शमशान भूमि के लिए जाने की ओर था तभी एक बंदर आ पहुंचा जिन्हें लोगों ने हनुमान जी के रूप में देखा इस आ पहुंचे Monkey ने पार्थिव शरीर को देखकर श्रद्धा भाव से एक नमस्कार प्रस्तुत किया।
अंतिम संस्कार में आए इस बंदर ने महिला के नज़दीक क्या किया? जाने
सभी लोग को यह लग रहा था कि बंदर कुछ देर में वहां से निकल जाएगा परंतु बंदर ने कुछ और ही किया जहां Monkey महिला के पार्थिव शरीर के पास जाकर उसके शरीर से बांगड़िया तोड़ी, डोकय्यावरिल हटा दिया और महिला को गले लगाया जिसके बाद बंदर ने महिला के चश्मे को भी उतार यह पूरा नजारा बहुत ही अलग और रहस्यमई सा था क्योंकि बंदर ने ऐसा पुरी श्रद्धा और महिला के प्रति सम्मान के साथ किया वह जब तक शमशान भूमि में रहा तब तक महिला का शमशान में अंतिम संस्कार ना हो गया।
बंदर के रहते हुए घटित हुई दूसरी घटना
इसके बाद जब अनसूया के परिवार वाले उनकी अस्थियां लेने के लिए शमशान घाट पहुंचे तो वह बंदर फिर से नजर आ गया जहां बंदर ने फिर से परिवार के लोगों के साथ अस्थियां लेकर उनके घर तक की यात्रा की और फिर Monkey वहां से अपने ठिकाने की ओर चल दिया यह पूरी घटना स्थानीय लोगों को एक चमत्कार से कम नहीं लगी।
अब लोगों के मन में उठ रहे है हज़ारों सवाल?
अब यह पूरी घटना गांव और साथ ही नजदीकी क्षेत्र में चर्चा और चमत्कार का विषय बनी हुई है साथ ही अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के कारण लोगों में भी एक विचित्र भाव की भावना पैदा हुई है जबकि कई लोग इसे एक संयोग की घटना बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इस Monkey को हनुमान जी का रूप कहकर का बता रहे हैं क्या हकीकत में यह कोई हनुमान जी के रूप में थे? या सिर्फ एक सामान्य घटना है? इस घटना को लेकर कई तरह की बातें अब सोशल मीडिया के साथ गांव में भी हो रही है वही हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज की है।