Most Expensive Bike 2024 : ये है भारत की सबसे महंगी बाइक, इसकी कीमत 10 नई Mahindra Thar जितनी?…जाने पूरी जानकारी

ducati super bike

Most Expensive Bike 2024 : इस बाइक की रफ़्तार की बात करें तो 300 किमी/घंटा की Max Speed से दौड़ने में सक्षम है। इसकी Fuel टैंक क्षमता 16-लीटर है।आइए जानते है इसके बारे…अधिक पढ़े

2021 Ducati Panigale Superleggera V4 2024 | fearthemecca.com

Most Expensive Bike in India 2024 : भारत में 2-Wheelers की खूब बिक्री होती है, ये हमारी रोजमर्रा की जरूरतों का हिस्सा है। चाहे हमें बाजार से खरीदारी करनी हो या फिर काम पर जाना हो सभी जगह इसकी ज़रूरत है, क्योंकि भीड़-भाड़ वाले इलाके में बाइक चलाना आसान होता है, साथ ही इनसे हमें अच्छा माइलेज भी मिल जाता है। इसके साथ ही इन Bikes की कीमत भी 1 लाख रुपये के आसपास होती हैं, जिन्हे लगभग सब लोग ख़रीद पाते हैं। हालांकि भारतीय बाजार में बहुत सारी बाइक मौजूद हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। फिलहाल हम आपको इस Article में भारत की सबसे महंगी बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे।

Expensive Bike 2024 : भारत में सबसे महंगी कौनसी बाइक है ?

आइए जानते हैं भारत की सबसे महँगी बाइक की कीमत और खासियत के बारे में।

Ducati Superleggera V4 delivered! - RideWithPeaks

Forbes India के मुताबिक, डुकाटी सुपरलेगेरा V4 (Ducati Superleggera V4) भारत की सबसे महंगी बाइक है। सुपरलेगेरा V4 एक Limited Edition बाइक है, कंपनी ने मात्र इसकी 500 Units का प्रोडक्शन किया है।

Ducati Superleggera V4 Super Bike की खासियत क्या-क्या है ?

  • Bike की बॉडी कार्बन फाइबर से बनी है।
  • बाइक रेडिएटर पर Fan दिया गया है जिससे गाड़ी ज्यादा गर्म न हो सके ।
  • Bike का इंजन 220 BHP की पावर और 116 NM का टॉर्क जनरेट करता है।
  • मैनुअल और ऑटो Adjustable क्लच।
  • Race डिस्‍प्ले जिसमें वेदर, स्पीड, टाइम, जैसी कई जानकारियां देख सकते हैं।

Lightweighting Tour-De-Force: 2021 Ducati Superleggera V4 - Mobility Engineering Technology

Ducati Superleggera V4 का पॉवरफुल इंजन के बारे में 

Ducati Superleggera V4 में 998cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 224 Horse Power और 118 Nm तक का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। फुल रेसिंग एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ, इस Power को 234 hp तक बढ़ाया जा सकता है। डुकाटी सुपरलेगेरा V4 हल्की बाइक है जिसका Dry Weight 159 KG है, जिसे Racing Kit का उपयोग करके 152.2 किलोग्राम तक कम किया जा सकता है।

Ducati Superleggera V4 Speed |Top Speed |Features |Price|Power|Performance|Official Trailer Video

 

Most Expensive Bike 2024 : Ducati सुपरलेगेरा V4 की कीमत ?

इस Bike की Speed की बात करें तो 300 KM/HR की अधिकतम रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसकी Fuel Tank Capacity 16-Ltr है। कीमत की बात करें तो 1.12 करोड़ रुपये (X-Showroom) है। इस क़ीमत में आप 2 Toyota Fortuner और Mahindra Thar के 10 Base Model को खरीद सकते हैं।

VIDEO: Ducati Superleggera V4 rips around the track - BikesRepublic.com

Superleggera V4 ने पिनेकल की Bike को किया पीछे 

इससे पहले सबसे हल्की सुपरबाइक का खिताब पिनेकल कंपनी की पैनिगेल मोटरसाइकिल के नाम पर था. लेकिन अब डुकाती की Superleggera V4 उससे भी 11 Kg हल्की Bike है. दोनों ही गाड़ियों में 4 सिलेंडर इंजन है और इनकी Top Speed भी काफी ज्यादा है. हालांकि हल्की होने के बावजूद इन दोनो मोटरसाइकिलों की Road ग्रिप काफी अच्छी है।

Join WhatsApp

Join Now