ACCIDENT : MP में मज़दूर के सीने-पेट में घुसे सरिए, कटर मशीन से काटे; ग्वालियर में इंजीनियर डॉक्टर ने मिलकर ढाई घंटे तक किया ऑपरेशन…जाने पूरी खबर

ACCINDENT : MP के ग्वालियर में एक मज़दूर के पेट और सीने में उस वक़्त सरिए घुसे जब वो काम करते हुए 2 मंज़िला इमारत से नीचे गिरा, ग़नीमत रही की समय रहते ग्वालियर में अस्पताल ले ज़ाया गया जहां ऑपरेशन थिएटर में पहले मजदूर के शरीर में घुसे सरिया को काटा गया फिर सर्जरी की गई।पढ़े पूरा मामला.

इंजीनियर ने इलेक्ट्रिक कटर से काटे सरिए 

ग्वालियर में इंजीनियर डॉक्टर ने मिलकर एक मजदूर की जान बचाई मजदूर के सीने और पेट में घुसे सरीए निकालने के लिए ऑपरेशन ढाई घंटे तक चला इंजीनियर ने स्ट्रेचर पर ही उसके शरीर में घुसे सरिया इलेक्ट्रिक कटर से काटे जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें बाहर निकाला। बता दे की दरअसल मंगलवार दोपहर को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर रेलवे के निर्माणधिन रियाइसी टावर में काम कर रहा एक मजदूर छत से नीचे आ गिरा था वहां रखे 12 मिली मीटर के दो सरिए उसके पेट और हाथ में घुसे जबकि एक सीने से आर पार हो गया था ठेकेदार और साथ ही मजदूर उसे जया आरोग्य हॉस्पिटल (जेएएच) के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे थे।

फिलहाल घायल की हालत स्थिर बनी हुई है डॉक्टर नजर रखे हुए हैं।

प्लेटफार्म की छत से सरियों पर आ गिरा मजदूर

ग्वालियर में घास मंडी निवासी 30 वर्षीय छोटू जाटव पेशे से मजदूर है मंगलवार सुबह 8:00 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर रेलवे स्टेशन परिसर में रिहायशी टावर में काम कर रहा था इसी दौरान बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से नीचे आ गया मजदूर जहां गिरा था वहां लिफ्ट एरिया था वहीं पड़े सरिया उसके शरीर में घुस गए।

रिहायशी टावर का निर्माण कार्य KPC कंपनी कर रही है छोटू इसका काम कर रहे स्थानीय ठेकेदार का मजदूर है।

डॉक्टर और इंजीनियर की एकता से निकले सरिए फिर की सर्जरी 

छोटू का दोपहर करीब 12:00 बजे जेएएच के ट्रोमा केंद्र लाया गया था डॉक्टर ने अस्पताल वर्कशॉप प्रभारी अतर सिंह जाटव को कॉल किया वे अपनी टीम को लेकर ऑपरेशन थिएटर पहुंचे गते से मजदूर के शरीर को कवर किया फिर कटर मशीन से सावधानी पूर्वक सरिया को काटा गया एक साथी इसी दौरान कटर मशीन पर पानी डालता रहा।

इसके बाद छोटू को operation theater में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके शरीर से शरीर के टुकड़े निकले हालत स्थिर होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

परिजनो ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए 

छोटू के परिजन ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण और  बिना ट्रेनिंग के मजदूरों को काम करने के लिए छत पर चढ़ा दिया गया।

सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने कहा कि हादसा कैसे हुआ इसकी पड़ताल की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now