Mysterious Canal: नहर से आधी रात को आती है रोशनी, NDRF की गोताखोर टीम ने नहर में देखा तो कुछ नहीं मिला, गाँव में डर पुलिस और NDRF टीम भी हैरान..देखें वीडियो…पढ़े पूरी खबर

Mysterious Canal In Riva Madhya pradesh

Mysterious Canal: मध्य प्रदेश के रीवा से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस के साथ NDRF टीम और पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया है देर रात में नहर के अंदर से रोशनी आती दिखाई देती है पर जब उसमें देखा तो..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Mysterious Canal: रीवा में नहर से आधी रात को आती है रोशनी 

मध्य प्रदेश के रीवा में एक रहस्यमई रोशनी ने गांव वालों के साथ पुलिस NDRF की टीम को भी हैरान करके छोड़ दिया है यह रोशनी रात में पानी के अंदर से जलते दिखाई देती है गांव के अंदर से निकलने वाली नहर में चार घंटे तक जल-भुज रही इस रोशनी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है सबसे पहले तो स्थानीय लोग इस रोशनी को देखा था उसके बाद जब पुलिस पहुंची तो उन्हें भी यकीन नहीं हो पाया कि आखिर कैसे पानी के अंदर रोशनी हो सकती है मामला दिन-ब-दिन संगीन और गहरा होता दिखाई दे रहा है जब नहर में NDRF के गोताखोर उतारे गए तो उन्हें भी कुछ नहीं मिला।

School Trip: देर रात को खौफनाक जंगल के बीच फँसे 130 स्कूल के बच्चे, फ़ौरन DM ने SDM से ली मदद और बचाई 155 जाने…पढ़े पूरी खबर

रीवा की यह अद्भुत और विचित्र घटना टिकरी गांव में देर रात घटित हुई है नहर के अंदर से लगभग 4 घंटे तक रोशनी आती रही जब नहर पानी के अंदर से आई रोशनी की सच्चाई जानने के लिए गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने NDRF की टीम को बुलाया तो उन्हें भी नहर के गहराई में कुछ प्राप्त नहीं हुआ NDRF की टीम के लगातार खोजने के बाद भी कुछ नहीं मिलने पर स्थानीय लोग सहित पुलिस प्रशासन भी हैरान है नहर में दिखी रोशनी का रहस्य अभी तक सामने नहीं आ पाया है।

Mysterious Canal: आख़िर क्या है असली वजह ?

दरअसल देर रात करीब 11:00 बजे सड़क पार करते लोगों ने जब रोशनी देखी तो उन्हें लगा कोई दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी नहर के अंदर गिर गई है जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को मौके पर दी मौके पर पुलिस की पहुंची टीम ने इस घटना को देखकर हैरानी व्यक्त की और पुलिस ने गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया जहां पर NDRF की गोताखोर टीम ने गोता मारकर अंदर देखा तो कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया अभी तक लेकिन यह रहस्यमई घटना गांव में चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है।

Mysterious Canal: NDRF गोताखोर टीम ने किया सर्चिंग ऑपरेशन

NDRF की टीम ने पहले नहर में कांटा डालकर देखा तो उन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ पानी का स्तर कम करने के लिए पुलिस ने रात में नहर का पानी भी बंद करवा दिया सुबह जल स्तर कम हो जाने पर एनडीआरएफ के जवानों ने पानी के अंदर उतरकर भी देखने की कोशिश की परंतु मौके पर कुछ भी नहीं मिला है आखिर यह रोशनी किस चीज की थी और कैसे जल रही थी अभी तक इसकी कोई पुष्टि या खुलासा नहीं हो पाया है।

Mysterious Canal: स्थानीय लोगों ने बताया गाड़ी नहर में गिरी

रीवा SP विवेक सिंह ने बताया कि देर रात नहर में गाड़ी गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसकी रोशनी निकल रही थी सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई NDRF की टीम को बुलाया गया जिस पर नहर में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया परंतु कोई भी संदिग्ध या विशेष वस्तु बरामद नहीं हो पाई रोशनी किस वजह से चल रही थी और कैसे जल रही थी अभी तक इसकी स्पष्टता नहीं हो पाई है जांच अभी भी जारी है।

Join WhatsApp

Join Now