स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत महाकुम्भ को कचरा मुक्त बनाने के लिए बीकानेर की पहल

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक इस बार महाकुंभ का आयोजन होना है । ऐसा अनुमान है कि 12 साल बाद होने वाले इस आयोजन में 45 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे । इस महाकुंभ को कचरा मुक्त और प्लास्टिक मुक्त करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने “एक थाली-एक थैला” अभियान प्रारंभ किया है।

bikaner clean mission

संघ के विभाग संघचालक टेकचंद बरडिया ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक घर से एक थाली और एक कपड़े का थैला इकट्ठा किया जाएगा और उसे महाकुंभ में भेजा जाएगा ताकि वहाँ कम से कम कचरा और प्लास्टिक बिखरे और पर्यावरण को नुक़सान न पहुँचे ।
श्री टेकचंद ने बताया कि लगभग 4 हज़ार टन कचरा महाकुंभ में रोज उत्पन्न होगा परंतु इस अभियान के द्वारा कचरे में से 50 फ़ीसदी तक की कमी लाई जा सकेगी।

महाकुंभ के समय प्रयागराज और नदियाँ सब स्वच्छ हो यह इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है और साथ ही युवाओं का हिंदू संस्कृति के मानदंडों के साथ आत्मिक जुड़ाव हो ,इसलिए प्रत्येक घर से “एक थाली-एक थैला” अभियान शुरू किया गया है।

हर बार यह देखने में आता है कि भोजन करने के दौरान डिस्पोजल का उपयोग अधिक होने के कारण कचरा बहुत ज़्यादा होता है और थाली प्रयोग में लाने से डिस्पोजल कचरें से मुक्ति मिलेगी, जिस से कचरे का स्वतः प्रबंधन हो कर पर्यावरण शुद्ध होगा और थैला प्रयोग में लाने पर सिंगल प्लास्टिक पर बहुत हद तक अंकुश लगेगा।

Join WhatsApp

Join Now