New Budget 2025: इनकम टेक्स में बड़े बदलाव की हुई तैयारी चालू, वित्त मंत्री ने शुरु की चर्चा हो रही है बैठके क्या हो सकता है…पढ़े पूरी खबर

New Budget 2025, new income tax policy , custom duty tax policy

New Budget 2025: विवादों में रहने वाला बजट और इनकम टेक्स को लेकर बड़ा बदलाव कर सकती है इस बार इनकम टेक्स और कस्टम ड्यूटी पर सरकार अच्छे से ज़ोर दे रही है वित्त मंत्री की दिशा निर्देशन में इसके ढाँचे होंगे तैयार..आइए जानते है क्या है पूरी जानकारी…अधिक पढ़े.

Budget 2025 की तैयारी हुई चालू 

नए साल का बजट 2025 को कैसा होगा इस आम बजट की तैयारियां चालू की जा चुकी है इनकम टेक्स पर सरकार का खास जोर है जिसमें बड़े बदलाव की संभावनाएं हे सरकार का उद्देश्य है कि कस्टम ड्यूटी एक्ट और इनकम टेक्स में  विवादों के साथ कानून और अधिक टेक्स जिससे जुड़े हुए दो टेक्स और देश राजस्व ढांचे को मजबूत किया जा सके

Budget 2025 के सुधार हेतु समिति

सरकार के अधिकारी ने बताया कि भारतीय वित मंत्री निर्मला सीतारमन ने 2025 के राजस्व बजट में सुधार को लेकर मंत्रालय के अधिकारियों के साथ की बैठक और गठित की समिति जिसका मुख्य उदेशय है बजट के साथ टेक्स नीति में बदलाव की भूमिका को देखना है।भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य टेक्स ड्यूटी में सुधार करना है जिसकी घोषणा बजट 2024 समिति में की जा चुकी है इस पर इनकम टेक्स ढांचा और अधिक सरल किया जाएगा साथ ही आयात शुल्क में लगने वाली सेंध को भी रोक सके इसकी साथ इनकम टेक्स को लेकर विवाद से जुड़े मसलों पर हल  निकालना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

जनता से(राय) सुझाव नई टेक्स नीति के लिए 

इनकम टेक्स लिया जाएगा इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने जनता से सुझाव माँगा है जिससे जनता अपनी राय सरकार के समक्ष रख पाए और टेक्स नीति में सहयोग कर सके, अभी तक 6000 से अधिक लोगों ने पानी राय दी है सरकारी पोर्टल पर आप भी दे सकते है अधिकारी का कहना है कि सरकार का उद्देश्य टेक्स को सपोर्ट के लिए अनुकूल बनाना है बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में साल के शुरुआत में सब शुरू हो जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now