क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई जाने : कहाँ है ये video !
अचानक ही सोशल मीडिया पर ओवीया हेलन नामक साउथ एक्ट्रेस का MMS video वायरल होने की चर्चा गर्म मुद्दा बना हुआ है। इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है क्या हकीकत है ,कहाँ है ये video ,कहाँ से viral हुआ, आइए जानते है, सोशल मीडिया पर viral video काफ़ी चर्चा में बना हुआ है।ओविया का यह video सोशल मीडिया पर तूफ़ान की तरह छा गया और हर किसी को इस viral video की तलाश है पर किसी भी जगह इसकी सही क्लिप या video उपलब्ध होने की सही जानकारी प्राप्त नहीं हुई परंतु इस प्रकार इसकी popularty हुई की हर जगह hit list में है ।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से सनसनी मची हुई है, जिसमें यूजर्स दावा कर रहे हैं, कि यह वीडियो ओवीया हेलन का है, इस खबर में जानते हैं कि उन्होंने किन-किन फिल्मों में काम किया है उन्हें इतनी प्रसिद्धि सुप्रसिद्ध कैसे मिली ।
Oviya हेलेन कौन है ?
साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस oviya helen तमिल इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उनका असली नाम हेलन नेल्सन है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम ओवीया रख लिया था। वह एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती है, वह साल 2009 में तमिल इंडस्ट्री से नाता रखती है।
14 साल पहले कंगारू नाम की मलयालम फिल्म के जरिए डब किया था एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम रखा।
Oviya इंस्टाग्राम पर भी अपनी बोल्ड अदाओं से सुर्खियों में रहती है।
हेलेन इंस्टाग्राम पर एक्टिव है, जिसमें वह काफी बोल्ड तस्वीरें अपलोड करती रहती है।वह अक्शर इंस्टाग्राम पर अपने हॉट फोटोस वीडियो शेयर करती रहती है। इसलिए fans उनके दीवाने हैं उनका नाम इसी समय काफी चर्चा में आया है, क्योंकि उनका एक प्राइवेट वीडियो काफी वायरल हो रहा है।,जिसे viewers उनका बता रहे हैं।
तूफानी खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।एवं वह किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी इसके ऊपर नहीं करता है।
Oviya हेलन की कुछ फिल्में।
- नल्लाई नामधे (तमिल)
- पुत्थुमुखांगल (मलयालम)
- कराटका (कन्नड़)
- मरीना (मलयालम)
- पुल्लीवाल (तमिल)
- इश्क सरफिरा (बॉलीवुड)
Oviya हेलेन का बॉलीवुड में डेब्यू :
साल 2015 में ओवीया की इश्क सिरफिरा नाम से एक बॉलीवुड फिल्म भी आई थी लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।
Highlights:
पहले भी विवादों में रह चुकी है, ओवीया ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, MMS VIDEO
ओविया हेलेन नाम की चर्चा भी हुई तेज।
4 thoughts on “ Oviya leaked MMS video : प्राइवेट विडियो लीक होने से बढ़ी मुश्किलें।”
Comments are closed.