Pathankot Girlfriend News: गर्लफ्रेंड के साथ गलत संबंध का हुआ दोस्त पर शक, तो ठेके पर बुलाकर दोस्त के साथ किया कुछ ऐसा कि पूरे परिवार में मच गया हड़कंप… पढ़े पूरी खबर

Pathankot Girlfriend News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pathankot Girlfriend News: आज से लगभग 10 दिन पहले 4 जनवरी की शाम को बलजीत पठानकोट स्थित अपने घर से नगर कीर्तन के लिए बाहर निकाला था पर उसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटा जिसके बाद परिवार चिंता में आ गया और उसने पुलिस के पास बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जब इस मामले में पठानकोट पुलिस ने जांच पड़ताल की तो एक बेहद हैरान कर देने वाला सच सामने आया जिसको सुन दोस्त के परिवार वालों को एक सदमा सा लग गया किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि प्रेम संबंध के चलते दोस्त ने ही दोस्त के साथ ऐसा किया की..आइए जानते है क्या है पूरा मामला… अधिक पढ़े.

Pathankot Girlfriend News: गर्लफ्रेंड से गलत रिश्ते का शक बना मौत

पुलिस की प्रारंभिक जाँच-पड़ताल में सामने आ गया कि पठानकोट के बलजीत की हत्या के पीछे उसके ही तीन दोस्तों का हाथ है क्योंकि बलजीत के दोस्त अमराज महिला को लेकर उसपर शक किया करते थे जिसका बलजीत के साथ रिश्ता था ओमराज को जब यह आभास हुआ कि बलजीत और महिला प्रेमी है जिसकी वजह से अमराज ने एक योजना बनाई और इस तरीके से घटना को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

शराब के ठेके पर बुलाकर कैसे दोस्त को उतारा मौत के घाट?

बलजीत की हत्या के लिए साजिश तब चालू हुई जब अमराज ने पठानकोट के बलजीत को अपने साथ शराब पिलाने के लिए ठेके की ओर बुलाया जहाँ दोनों दोस्तों ने साथ मिलकर शराब पी और अमराज ने बलजीत को जान से मारने की धमकी भी थी इसके बाद उसने इस बात को सच कर दिया और अपने ही दोस्त बलजीत को मौत के घाट उतार दिया इसी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है।

नदी में तैरते हुए शव से हुआ मामले का खुलासा

इस मामले में जांच पड़ताल के दौरान Pathankot Police को रावी नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला जिसके बाद शव की पुष्टि बलजीत सिंह नामक व्यक्ति के तौर पर हुई प्रारंभिक दौर में यह मामला पुलिस के लिए एक पहेली से कम नहीं रहा पर ड़ूँगही इलाके में हुई जांच पड़ताल के बाद यह साफ हो गया कि पठानकोट के बलजीत सिंह की हत्या की गई है।

Join WhatsApp

Join Now