नशे की आदत के कारण कई युवकों की जा चुकी है जान

नशे की लत के चलते कस्बे में आधा दर्जन युवकों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी पुलिस इस नशे के धंधे को बंद कराने में नाकाम रही है। बुधवार की शाम को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सलेमपुर रोड पर एक युवक अवैध नशे की बिक्री कर रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया, और थाने ले आए। पुलिस तलाशी में युवक के कब्जे से तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शाहरुख निवासी सलेमपुर रोड कांधला बताया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।