Woman Safety App: महिलाओं की सुरक्षा और सहायता करेगी पुलिस की ये App, समस्या होने पर एक बटन दबाने से तुरंत आएगी Police…पढ़े पूरी खबर

Woman Safety App For Emergency

Woman Safety App: महिला की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस ने महिलाओं के लिए एक राज कॉप सिटिजन एप ‘Need Help’ का फीचर तैयार किया है जिसमें किसी प्रकार की महिलाओं को समस्या होने पर मदद मांगने के लिए तत्काल नजदीकी सहायता दी जाएगी पीड़ित महिलाओं को App पर पूरी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी..आइए जानते है…अधिक पढ़े.

राजस्थान की महिलाओं की सुरक्षा करेगी Woman Safety App

राजस्थान पुलिस की ‘राजकॉप सिटीजन App’ में Woman Safety के लिए ‘Need Help’ सहायता उपलब्ध कराने की योजना पुलिस मुख्यालय द्वारा शुरू की गई है जिसके लिए सबसे पहले विभिन्न जिला और रेंज स्तर पर सुरक्षा सखी पुलिस मित्रों एवं अन्य जनसंपर्क के माध्यम से डेमोंसट्रेशन दिया जा रहा है ADG सिविल राइट्स एवं H.T मालिनी अग्रवाल ने सभी पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपायुक्त को निर्देश जारी कर आधिकारिक राजकॉप सिटिजन App को मोबाइल पर डाउनलोड करने और आमजन को इसके लिए प्रेरित करने के लिए पत्र लिखा है जिसमें इस योजना का लाभ संकटग्रस्त महिलाओं को तुरंत मिल सकेगा।

ADG मालिनी अग्रवाल ने बताया कि राजकॉप सिटिजन App ने महिला सुरक्षा के लिए मदद चाहिए ‘नीड हेल्प” का फीचर दिया है जिसमें महिलाओं को आपात स्थिति में सहायता व गैर आपात स्थिति में सहायता की 2 तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

आपात स्थिति में Woman Safety App से सहायता कैसे?

महिलाएं जब आपात में सहायता के लिए रिक्वेस्ट की जाएगी तो 1090 कंट्रोल रूम जयपुर को नोटिफ़िकेशन जाएगा जहाँ से कंट्रोल रूम पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को नोटिफिकेशन स्वीकृत करने पर इसकी सूचना पीड़ित महिला के App पर दिखाई देगी इसके बाद पीड़िता को कॉल कर कर समस्या का पता किया जाएगा अगर पीड़ित फोन नहीं करने का मैसेज भी मैसेज रिक्वेस्ट के साथ कंट्रोल रूम भेज सकती है तो ऐसी स्थिति में लोकेशन पर आपात सहायता पहुंचाने की कार्रवाई आगे की जा सकती है।

नज़दीकी थाना पुलिस आएगी Woman Safety App से 

कंट्रोल रूम ऑपरेटर जयपुर द्वारा बिना समय गवाएं संबंधित जिले के ‘अभय कमांड सेंटर’ को सूचना भिजवाई जाएगी जिसके आधार पर पीड़िता की लोकेशन पर उसे जिले से संबंधित थाने को पहुंचा दिया जाएगा थाना पुलिस से नजदीकी वहां 112 पीड़ित की लोकेशन पर पहुंच कर मदद पहुंचाएगा वहां की 112 की लोकेशन पीड़ित App पर ट्रैक कर सहायता से आप देख भी सकते हैं ऐप पर सहायता मांगने के लिए Woman के पास पुलिस की गाड़ी पहुंचने तक की सभी जानकारी App पर दी जाएगी एवं जरूरी सहायता मिलने के बाद पुलिसकर्मी रिक्वेस्ट को बंद कर देता है एवं सहायता प्राप्त हो जाने पर पीड़िता स्वयं भी रिक्वेस्ट को बंद कर सकती है।

गैर आपातकालीन Woman Safety App से सुविधा

सहायता चाहिए ‘Need Help’ के नॉन इमरजेंसी हेल्प पर दबाए और किसी महिला द्वारा रिक्वेस्ट भेजे जाने पर उसे स्थिति में नोटिफिकेशन को कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मी द्वारा स्वीकृत कर पुलिसकर्मी द्वारा पीड़िता को कॉल किया जाएगा और समस्या का पता करेंगे समस्या को सुनने के बाद तुरंत उससे संबंधित थाने को सहायता के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

किसी भी शिकायत होने की स्थिति में कंट्रोल रूम कर्मचारी शिकायत प्राप्त कर CCTNS में संबंधित थाने को वह शिकायत जांच लिए भेज देता है जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई होती है थाना पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी जाएगी जिस सूचना के आधार पर 190 कंट्रोल रूम की रिक्वेस्ट आगे बंद कर देता है।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Woman Safety App: महिलाओं की सुरक्षा और सहायता करेगी पुलिस की ये App, समस्या होने पर एक बटन दबाने से तुरंत आएगी Police…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.