Policies implement Budget 2025: राजस्थान सरकारने हाल में ही प्रदेश में 4 पॉलीसियां चालू करने की तैयारी बना ली हैं. इन ही चारों पॉलिसी का ड्राफ्ट भी मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री जी के पास भेजा जा चुका है।
4 Policies implement Budget 2025: बजट सत्र 2025 के पेश होने से पहले ही राज्य सरकार ने चार और पॉलिसी को लागू करने की तैयारी बना ली है। जिसमें डाटा सेंटर, निजी औद्योगिक पार्क योजना, गारमेंट अपैरल पार्क और लॉजेस्टिक Policies भी शामिल करी गयी है।
आपको बता दें कि इन चारों ही (4 Policies implement Budget) पॉलिसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास भेज दिया गया है. इन ए पॉलिसी में सबसे बड़ी खास बात यह है कि इन भेजे गए चारों ही ड्राफ्ट में स्वीकृति प्रक्रिया केवल एक रुपए से लेकर भू परिवर्तन और स्टांप ड्यूटी में परिवर्तन में 100% फ़ीसदी तक छूट देने की बात का उल्लेख है।
खास बात यह की इनमें जो निवेशक डवलपर औद्योगिक पार्क में कारीगरों के लिए आवास और मजदूरों, के लिए आवास की व्यवस्था करेगा, उसे काफी ज्यादा छूट मिलेगी. इसी तरह अन्य आने वाली बाकी Policies में भी कई छूट देने की बात कही गयी है।. आपको बतादे की इन सभी योजना के लिए नोडल एजेंसी रीको की जगह उद्योग विभाग को एजेंसी बनाया जायेगा।
एक बात और यह की औद्योगिक क्षेत्रों का डेटा एक ही जगह पर रहेगा ,जिससे इन सभी क्षेत्रों के पास डेटा सेंटर का भी निर्माण किया जा सकता है . और इसके लिए ड्राफ्ट Policies में मिनिमम 2 मेगावाट इंस्टॉलेशन की क्षमता होना अनिवार्य है. बैंकिंग, व्हीलिंग व ट्रांसमिशन चार्ज में 10 साल तक 100 इलेक्ट्रसिटी ड्यूटी में सात साल तक 100 फीसद की छूट दी जाएगी.।
2- गारमेंट एवं अपैरल Policies
आपको बतादे की गारमेंट एवं अपैरल पॉलिसी में निजी टेक्सटाइल पार्क, और अपैरल पार्क भी आता है. जिसे पहली बार अनुदान किया जा सकता है . और कोई उद्योग अगर 200 सीट तक का ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहता है तो उसे अगले पांच साल के लिए अनुदान देना प्रस्तावित होगा।
3- राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी
बतादे की राजस्थान के बड़े बड़े हिस्से से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निकाला जाता है , जो औद्योगिक क्षेत्रों में एक प्रकार का नया रिकॉर्ड कायम करता हुआ दिखाई देगा।. वहीं यहां 7 नए ग्रीन एक्सप्रेस-वे भी बनायेगे जायेंगे। खास बात यह की रूट को मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के रूप में डेवलप किया जायेगा।
4-निजी औद्योगिक पार्क पॉलिसी
4 Policies implement Budget योजना के तहत 50 एकड़ जमीन पर राजस्थान राज्य में औद्योगिक पार्क बनाये जायेंगे , जहाँ कमसे कम 10 यूनिट उद्योग भी चालू करना बेहद जरुरी होगा।50 प्रतिशत भूखंड बिकने के बाद, 90 फीदस सिविल कार्य के बाद प्रोजेक्ट को सफल माना जाएगा. जहाँ 10 फीसद भूखंड भी एमएसएमई के लिए आरक्षित करना बेहद ही जरूरी हो जायेगा। इसके अतिरिक्त ज्वाइंट वेंचर मॉडल, पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप भी दिया जाएगा.रजिस्ट्रेशन चार्ज, स्टॉम्प ड्यूटी, और भूउपयोग कों बदलवाने में 100 फीसद तक छूट मिल सकती है।