PV Sindhu Shadi: पीवी सिंधु बनेगी अब दुल्हन, उदयपुर में करेगी शादी कौन है दूल्हा, कब होगी शादी… पड़े पूरी खबर

PV Sindhu Shadi

PV Sindhu Shadi: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द ही शादी करने वाली है शादी की जगह भी उदयपुर है जिससे उनके चाहने वाले और बैडमिंटन फैंस काफी उत्साहित है..आइए जानते है पूरी जानकारी…अधिक पढ़े.

PV Sindhu की उदयपुर में होगी शादी 

भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है PV Sindhu जल्द ही शादी करने वाली है पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होनी है PV Sindhu के होने वाले पति वेंकट दत्ता सई एक वरिष्ठ आईटी प्रोफेशनल और पास साइड टैक्स टेक्नोलॉजी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है

PV Sindhu Shadi: पिता ने दी की जानकारी

पीवी सिंधु के पिता पीवी रमन ने शादी की जानकारी साझा की है दोनों परिवार की एक दूसरे को पहले से जानते हैं हालाँकि रिश्ता एक महीने पहले ही तय किया गया है उन्होंने PTI से कहा कि जनवरी में सिंधु का बेडबिंटन शेड्यूल बेहद व्यस्त होगा इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे उचित रहेगा पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होनी है 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा इसके बाद PV Sindhu अपनी ट्रेनिंग पर वापस लौट जाएगी क्योंकि आने वाले सीजन में उनके लिए काफी अहम मुकाबले हैं।

PV Sindhu के पति वेंकट दत्ता साई कौन है

वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं दत्ता के पिता G.T वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है और इंडियन रिवेन्यू सर्विस IRS में अधिकारी भी रह चुके हैं मजे की बात यह है कि पिछले महीने PV Sindhu ने अपनी पति की कंपनी का पिछले महीने ही लोगों लॉन्च किया था।

PV Sindhu पति वेंकट दत्ता साई का IT सफर

दत्ता ने JSW और सौर एप्पल ऐसेट मैनेजमेंट में काम किया है दिसंबर 2019 से एग्जयूकेटिव टेक्नोलॉजी में अपनी जिम्मेदारी से अपना कार्यभार निभा रहे हैं उनके कार्य में भारत के कई बड़े बैंक जैसे HDFC और ICICI के लिए समाधान बनकर तैयार करना शामिल है जो की तेज लोन प्रोसेसिंग और क्रेडिट स्कोर मैचिंग जैसी सुविधाएं देते हैं।

Join WhatsApp

Join Now