प्रियंका के लिए वोट मांगने के दौरान भावुक हुए राहुल गांधी ने पिता का भी किया जिक्र वायनाड के पास होंगे दो सांसद।
राहुल गांधी ने वायनाड में कहा में समझता हूं कि आप लोग इस रिश्ते को अच्छे से समझते होंगे वायानाड के लोगों से मेरा खास रिश्ता रहा है wayanad ने मेरे जो किया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता जब भावनाएं बहुत अधिक होती है तो फिर उन्हें किसी क्रिया(काम) से ही व्यक्त किया जा सकता है।
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव में उत्तरी प्रियंकागांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव में उतरी है उनके प्रचार के लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे। उन्होंने वायनाड में प्रचार के दौरान कहा कि आपके पास दो लोकसभा सांसद होंगे एक आधिकारिक तौर पर प्रियंका गांधी होगी दूसरा मैं भी आपका ही सांसद हूं प्रियंका के नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने कहा कि मैं तो अब भी आपका ही सांसद हूं राहुल गांधी ने आम चुनाव 2022 में वायानाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था वह दोनों सीटों से जीत गए थे लेकिन रिजल्ट आने के बाद उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया।
उनके इस्तीफा के बाद कांग्रेस ने तय कर लिया था कि प्रियंका गांधी ही उनकी जगह चुनाव लड़ेगी हालांकि उनके नाम का ऐलान चुनाव शेड्यूल घोषित करने के बाद किया गया प्रियंका गांधी का यह पहली लोकसभा चुनाव होगा यदि वह जीती तो यह भी पहले ही मौका होगा कि वह किसी सदन की मेंबर बनेगी राहुल गांधी ने वायनाड में कहा में समझता हूं कि आप लोग इस रिश्ते को अच्छे से समझते होंगे wayanad के लोगों से मेरा खास रिश्ता रहा है वायानाड ने मेरी जो किया उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता जब भावनाएं बहुत अधिक होती है तो फिर उन्हें किसी क्रिया से ही व्यक्ति किया जा सकता है।
राहुल गांधी ने की वायानाड के लोगों से खास बातचीत।
राहुल गांधी ने कहा में आप लोगों को यह याद दिलाना चाहता हूं कि वायानाड ही देश की एकमात्र ऐसी सीट होगी जिसके पास दो सांसद होंगे एक आधिकारिक तौर पर और एक गैर आधिकारिक तौर पर आपका यह दोनों ही सांसद आपके हितों की रक्षा के लिए काम करेंगे इस दौरान राहुल गांधी ने प्रियंका के बारे में कहा कि वह सभी का बहुत ख्याल रखने वाली है उन्होंने कहा कि जब हम छोटे थे मैं अक्सर देखा था कि वह अपने दोस्तों की मदद करती थी मैं कहता था कि आपका दोस्त इसके लिए भी कभी सराहना नहीं करते इस पर रहती थी कि भले ही ना करें लेकिन मुझे कुछ काम करने का मन है तो करना है।
इसी बात को आगे बढ़ते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब आप यह समझ लीजिए कि जब वह अपने दोस्तों के लिए इतना कर सकती है तो फिर वह अपने परिवार का किस तरह ख्याल रखेगी। राहुल गांधी ने कहा कि जब हमारे पिता की मौत हुई तो उसके बाद बहन ने माँ को संभाला और उनका पूरा ख्याल रखती थी उन्होंने कहा कि आप लोग हैरान होंगे कि मैं प्रियंका के परिवार और दोस्तों की बात क्यों कर रहा हूं इसलिए की वायनाड उनका परिवार है और वह परिवार का पूरा ख्याल रखेगी।