Rajasthan: 13 महीने का मासूम को सोते समय घर से कैसे उठा भागता दिखाई दिया आरोपी, परिवार के साथ सोते हुए किड्नैप बच्चा, देखें वीडियो…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रात को 13 महीने के बच्चे के अपहरण से अफरा-तफरी मच गई हालांकि परिजनो की सूचना पर मौके पर जयपुर पुलिस के पहुंचने से कुछ ही घंटो में पुलिस ने आरोपी को दबोचा और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़.

Rajasthan: रात को सोते बच्चे को घर से उठाकर भागा आरोपी 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक 13 महीने के बच्चे का अपहरण होने के बाद अफरा-तफरी मच गई जानकारी के अनुसार अंधेरी रात का फायदा उठाकर आरोपी बच्चे को उसके घर से किडनैप करके भागता दिखाई दिया जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीसीटीवी में देख सकते हैं कि आरोपी किडनैपर मासूम को गोद में लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि गनीमत रही की परिजनो ने समय पर पर जयपुर पुलिस को सूचना दी जिसके पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

Rajasthan: रात क़रीब 1 बजे हुई किड़नेपिंग से अफ़रा-तफ़री 

जयपुर DCP वेस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गंगासागर कॉलोनी में रविवार की रात करीब 12:45 पर एक 13 महीने के बच्चे अभिनव उर्फ लड्डू के किडनैप होने की सूचना मिली जिसके बाद जयपुर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कर घटनास्थल के नजदीकी क्षेत्र के सभी CCTV फुटेज खगांले और बच्चे को देखने का प्रयास किया जिसके फल-स्वरुप कुछ ही घंटो में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

Jaipur 14 Month Old Child Kidnapping CCTV Footage | Rajasthan News | जयपुर में 13-महीने के बच्चे का मामा ने किया किडनैप: बहन के पास सो रहे भांजे को लेकर भागा; करोड़ों

(Credit: Danik Bhaskar)

Rajasthan: दूर के मामा ने क्यों किया अपहरण?

मासूम का अपहरण करने वाला उसका ही दूर का मामा बताया जा रहा है जो की मासूम की मां के चाचा का लड़का है फिलहाल जयपुर पुलिस ने आरोपी चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है वहीं मेडिकल के बाद बच्चे को परिजनों को वापस सौंप दिया गया है हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि आरोपी ने बच्चे का अपहरण किस लिए किया इससे संबंधित अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद के चलते अपहरण को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

Rajasthan: परिजनों के साथ सोते हुए बच्चे को घर से उठाया

मासूम के परिजनों ने बताया कि बच्चा उनके साथ ही सो रहा था इसी दौरान आरोपी अपहरणकर्ता घर में घुसा और बच्चों को लेकर भाग गया जब परिजनों ने देखा की बच्चा गायब है तो बिना देर किए उन्होंने तुरंत जयपुर पुलिस को को सूचना दी जिसके बाद जयपुर पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटे में दबोच लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

Join WhatsApp

Join Now