Rajasthan Blood Bank News : राजस्थान में चालू है खून का बाजार सामने आई डोनेट ब्लड की बहुत बड़ी कालाबाजारी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Blood Bank News : पुलिस ने जयपुर-फलोदी मेगा हाईवे पर जोबनेर थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान 250 यूनिट अवैध ब्लड कार से बरामद कर लिया है।

Rajasthan Blood Bank : हमारे देश में रक्तदान को लेकर बहुत बड़ी मान्यता है और यहां पर रक्तदान करने वाले को भी महान माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि आप जो रक्त का दान कर रहे हैं वह सही जगह जा रहा है या उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है Rajasthan में एक जगह ऐसे ही रक्त की कालाबाजारी देखने को मिली है बताया जा रहा है की पुलिस ने जयपुर-फलोदी मेगा हाईवे पर जोबनेर थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान 250 यूनिट अवैध ब्लड कार से बरामद कर लिया है।

मामले की जानकारी पुलिस ने औषधि विभाग को दी तो विभाग की टीम वहां पहुंची. ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने मामले को लेकर कहा है कि जब ज़ब भी ब्लड का ट्रांसपोर्ट करने के लिए इसके दस्तावेज तैयार करने होते है। लेकिन किसी भी तरह की कोई दस्तावेज़ जाँच में ब्लड ट्रांसपोर्ट के वक्त नहीं मिले।

ब्लड कों भेजा जा रहा था सवाई माधोपुर ब्लड बैंक :

ब्लड डोनेशन में मकराना से ब्लड एकत्रित करके सवाई माधोपुर ले जाने की सूचना आ रही है. लेकिन जिस ब्लड बैंक सेंटर पर सवाई माधोपुर में ब्लड भेजना था, कोई दस्तावेज़ वहां से नहीं मिले। कोल्ड स्टोरेज चेन को भी मेंटेन नहीं किया।. जिससे ब्लड के ख़राब होने की संभावना थी . फ़िलहाल पूरे मामले की जांच औषधि नियंत्रण विभाग कर रही है और मकराना भी एक टीम को भेजा गया है।

Rajasthan में हो सकता है ब्लड बैंक निरस्त:

ड्रग कंट्रोलर का साफ कहना है मामले की जांच हो रही है और नोटिस भी ब्लड बैंक सेंटर(Blood Bank Center) को भेजा जाएगा. अगर कोई खामी जांच में मिली तो सवाईमाधोपुर ब्लड बैंक और मकराना दोनों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जायेंगे। अब अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि मकराना से अन्य राज्यों में तो ब्लड का ट्रांसपोर्ट नहीं किया जा रहा था अब विभाग सख्त हो इसकी भी जांच कर रही है।

नाकेबंदी के दौरान औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने पकड़े गए ब्लड को अब Rajasthan की राजधानी जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में भिजवा दिया है।, जिससे ब्लड में ख़राबी ना आने पाए।.मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई का की और बड़ी मात्रा में नाकेबंदी में ब्लड कों पकड़ा। पुलिस ने गाड़ी में इस दौरान सवार 3 लोग से ब्लड से सम्बधित पूछताछ करी उन्होंने कोई भी संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया।

Join WhatsApp

Join Now