Jalore Central Cooperative Bank में करोड़ों का घोटाला, ACB की Raid में अहम Documents जब्त
Rajasthan Corruption Case में Jalore Central Cooperative Bank का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। Anti Corruption Bureau (ACB) ने बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच तेज कर दी है। मंगलवार को Sirohi ACB Team ने बैंक के कई महत्वपूर्ण Documents जब्त किए। जांच में सामने आया कि 2021 से 2023 के बीच Screening Process में बड़े स्तर पर अनियमितताएं हुईं। इस मामले में बैंक के पूर्व MD KK Meena पर 3.5 करोड़ रुपए की Bribery लेकर 100 Contract Employees को अवैध रूप से Regular करने का आरोप है।
Screening Process में 17 की जगह 100 Employees को किया Regular
ACB जांच में खुलासा हुआ कि Screening Process में सिर्फ 17 कर्मचारियों की जांच होनी थी, लेकिन KK Meena ने नियमों को ताक पर रखकर 100 कर्मचारियों को जबरन Regular करवा दिया। उन्होंने Branch Managers पर दबाव बनाकर ऐसे Candidates के Applications भेजने के लिए मजबूर किया, जो इस Process में शामिल नहीं थे।
Bribery की रकम को अलग-अलग Accounts में किया Transfer
ACB की जांच में यह भी सामने आया कि Bribe की रकम को KK Meena के रिश्तेदारों और परिचितों के Bank Accounts में Transfer किया गया।
•Jasaram Meena के Accounts से 38 Transactions में 26.23 लाख रुपए Transfer हुए।
•Praveen Meena के Account से 12 Transactions में 13.79 लाख रुपए Transfer किए गए।
•कुल 50 अलग-अलग Transactions में 40 लाख रुपए के Illegal लेन-देन की पुष्टि हुई।
ACB Raid में बड़ी Properties और Gold बरामद
ACB की Raid के दौरान KK Meena के Jaipur स्थित House से भारी मात्रा में संपत्ति और कैश बरामद हुआ, जिसमें –
•131 Land Plots के Patta
•740 Gram Gold और 3.90 Kg Silver
•7 Lakh रुपए की Diamond Jewellery
•1 Bank Locker और 5 Bank Accounts
ACB ने इस घोटाले से जुड़े कई Important Documents जब्त कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है। Rajasthan Corruption News से जुड़े इस बड़े घोटाले को लेकर जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।