Rajasthan Child Trafficking: बाप भतीजे के उधार पैसों से हुआ परेशान तो बेटी को ले गया राजस्थान, कहा कि जब जवान होगी तो… कलयुगी बाप ने बेटी का किया सौदा…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Child Trafficking Case In Alawar

Rajasthan Child Trafficking: पुलिस जांच में सामने आया की लड़की के पिता ने 5 अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर अलवर के निवासी उम्मेद सिंह के साथ एक नोटरी समझौता कर उस पर हस्ताक्षर कर लिए थे समझौते के मुताबिक लड़की के बड़े होने पर उसकी शादी उम्मेद सिंह के बेटे से होगी..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Rajasthan Child Trafficking: 7 साल की बेटी को 4 लाख में बेचा 

उत्तरी गुजरात के हिम्मतनगर शहर की 7 वर्षीय लड़की से जुड़े बाल तस्करी मामले में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है जिसमें पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने कथित तौर पर अपनी ही बेटी को 5 महीने पहले 4 लाख रुपए में राजस्थान के अलवर जिले के एक व्यक्ति को बेच दिया था पुलिस ने बच्ची को अलवर से छुड़ाया और मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है साबरकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विजय पटेल ने सोमवार को मीडिया को बताया कि लड़की को बेचने की खतरनाक प्लानिंग पिता के भतीजे दिलीप जो कि पिता के साथ रहता था उसके 1.6 लाख रुपए के कर्ज होने के कारण चालू की गई थी।

Rajasthan: बेटी को घर पर छोड़कर बाहर खाने के लिए गए माता-पिता, वापस घर लौटकर देखा तो बेटी मिली बेहोश, डॉक्टर की बात सुनकर हुए हैरान…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Child Trafficking: बच्ची को खरीदने पर कराया एग्रीमेंट

जांच-पड़ताल में सामने आया की लड़की के पिता ने 5 अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर अलवर निवासी उम्मेद सिंह के साथ एक नॉटरी समझौता किया जिस पर हस्ताक्षर करते हुए समझौता में बताया गया की लड़की के जवान होने पर उसकी शादी उम्मेद सिंह के बेटे के साथ की जाएगी SP ने बताया जब 5 महीने पहले दिलीप ने अपने कार्य स्थल से 1.6 लाख रुपए का एडवांस पेमेंट लिया था तो लड़की के पिता गारंटी के रूप में खड़े हुए थे पर दिलीप काम पर वापिस नहीं गया और घर से भाग निकला अब उधार पैसे देने वाले ने वसूली के लिए उनके घर पर आना चालू किया तभी से दिलीप लापता है।

Rajasthan Child Trafficking: बेटी को बेचकर ₹4 लाख रुपयों को बाँटा

बेटी के सौदे पर मिले 4 लाख में से 1.60 लाख भतीजे को दिए गए थे बाकी ₹30,000 अर्जुन को सौदा करने के लिए दिए गए थे और ₹20,000 लखपति नट को उसकी कार के किराए के रूप में दिए गए थे जिसका इस्तेमाल लड़की को अलवर ले जाने के लिए हुआ था बाकी 1.90 लाख रुपए लड़की के पिता ने अपने पास ही रख लिए शनिवार को पुलिस ने अर्जुन नट, शरीफा लखपति और श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि लड़की के पिता और नाबालिग लड़की को खरीदने वाला उम्मेद सिंह अभी भी फरार चल रहे हैं SP ने बताया बाल तस्करी से बचाई गई लड़की ने हमें बताया कि उसे उम्मेद सिंह के घर में सफाई, पोछा और बर्तन धोने जैसे घरेलू काम करवाए जा रहे थे।

Dog Attack: सुबह टहलने निकली बुजुर्ग महिला पर अचानक हुआ कुत्तों का हमला, 25 जगह काँटा, घसीटते हुए ले गए प्लॉट की तरफ, खतरनाक वीडियो देखें…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Child Trafficking: रिश्तेदारों ने पिता को भी बेटी बेचने की सलाह

विजय पटेल ने बताया कि एक अन्य रिश्तेदार अर्जुन ने लड़की के माता-पिता से संपर्क किया और बताया कि उसे राजस्थान में बेचकर 4 लाख रुपए कमाए जा सकते हैं क्योंकि उसके वहां पर संपर्क है जो बच्ची को खरीद सकते हैं तो बच्ची की मां ने दृढ़ता से विरोध किया लेकिन कलयुगी पिता ने तुरंत ही समझौता कर लिया और सहमत हो गया अर्जुन उसकी रिश्तेदार शरीफ़ा नट और उसके पति श्रवण नट सहित आरोपी लखपति नट जिसकी कर में अलवर गए और लड़की को उम्मेद सिंह को बेच दिया उम्मेद सिंह से मिले ₹40,0000 लाख रुपयों को 6 आरोपियों में बांट दिए गए थे।

Join WhatsApp

Join Now