Rajasthan Crime:मोबाइल ही बना दुश्मन, बड़े भाई ने खुद के सगे छोटे भाई के पेट में घौंपा चाकू, हमले में कटी पेट की आंतें, लिवर को भी नुक़सान…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के वरदा थाना इलाके में बड़े भाई ने महज मोबाइल को लेकर अपने छोटे भाई के पेट में चाकू घुसा दिया. इससे उसका लिवर फट गया और आंतें कट गई. डॉक्टर्स की टीम ने एक घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद युवक की जान बचा पाई है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Rajasthan Crime: बड़े भाई फ़ोन टूटने से नाराज़ ने किया हमला 

Rajasthsan के  डूंगरपुर जिले के करधा थाना इलाके में मोबाइल को लेकर 2 सगे भाइयों में चाकू हो गई. घटना में बड़े भाई ने छोटे भाई के पेट में चाकू घोंप दिया. इससे उसका लिवर भो फट गया और आंतें कट गई. लेकिन समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा देने से डॉक्टर्स ने उसकी जान बचा ली है. युवक की हालत अब ठीक बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उस पर नजर रखे हुए है. इस मामले को लेकर फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है।

डूंगरपुर अस्पताल के पोस्ट ऑपरेशन वार्ड में भर्ती सिकंदर रोत निवासी हिराता फला माली ने बताया कि उसे चाकू बड़े भाई प्रेम रोत ने मारा. दोनों भाइयों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर सिकंदर ने गुस्से में आकर मोबाइल को जमीन पर फेंक दिया. इससे मोबाइल टूट गया. यह देखकर गुस्से में आकर प्रेम ने घर में रखा चाकू उठाया और सिकंदर के पेट में घोंप दिया. चाकू से सिकंदर का लीवर फट गया और आंतें कट गईं है।

Rajasthan Crime: 1 घंटे तक घायल का जटिल ऑपरेशन

डूंगरपुर में हुए इस चाकू से हुए हमले के बाद सिकंदर बेहोश होकर पर गिर पड़ा. परिजनों को जैसे क घटना का पता चला तो वहां कोहराम मच गया. बाद में परिजन प्रेम को लहूलुहान हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉ. राजेश रोत ने प्रेम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत ऑपरेशन थियेटर में लिया. करीब 1 घंटे तक उसका जटिल ऑपरेशन किया. डॉक्टर्स की टीम सिकंदर लीवर और आंतें रिपेयर उसकी जान बचाई. कुछ घंटे बाद प्रेम को होश आ गया।

Rajasthan Crime: आँते और लिवर पर हमले से नाज़ुक हालात 

डॉक्टर ने बताया कि लिवर और आंतें फटने से  वक की जान भी जा सकती थी. लेकिन समय रहते अस्पताल ले आने के कारण उसे बचा लिया गया. फिलहाल घायल प्रेम की हालत ठीक है. अभी तक इस घटना को लेकर परिजनों की ओर से वरदा थाने में किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. लिहाजा पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।

Join WhatsApp

Join Now