Rajasthan Crime: रावला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने अपनी माँ पर कुकर्म करवाने का आरोप लगाया है, नाबालिग बेटी का आरोप है कि उसकी माँ ने अपने प्रेमी के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Rajasthan Crime: 17 साल की बेटी ने माँ पर लगाया सौदे का आरोप
अनूपगढ़ के DSP प्रशांत कौशिक ने बताया कि 17 वर्षीय बालिका की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसकी माँ और उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार को आरोपी उसके घर आया तो उसकी माँ ने उसे जबरदस्ती उसके साथ घर के एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट भी की. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित बालिका जैसे-तैसे जान बचाकर घर से भाग निकलने में कामयाब हुई और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Rajasthan Crime: पति की ग़ैरमौजूदगी में 2 साल से अवैध सम्बंध
पिता की गैर मौजूदगी में आरोपी उसके घर आता है, जिसकी जानकारी उसके पिता को नहीं है. पीड़िता के अनुसार कुछ दिनों से आरोपी की गलत नजर उसपर भी थी. वो उसे बुरी नीयत से छूता और अश्लील हरकत करने का प्रयास करता था. जब उसके अपनी मां को बताया तो उसे कोई आपत्ति नहीं थी. फिर भी जब उसने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो मां ने भी मारपीट की. पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की का मेडिकल चेकअप करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां का पिछले 2 वर्षों से आरोपी युवक के साथ नाजायज संबंध है।