Rajasthan Crime News: इस कहानी में एक नई बात यह है कि पिता को बेटे की असलियत नहीं थी पता क्योंकि एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी कभी नहीं होती कि उसका बेटा उन्नति कर रहा हो माता-पिता को सफलता तरक्की के कई सबूत देते हुए एक बेटे का काला कारनामा जोधपुर पुलिस ने मां-बाप के सामने खोल दिया है पकड़े गए आरोपी व्यक्ति अपने घर पर हर कुछ दिनों में नई बाइक लेकर आता था यह सब देखकर उसके घर वाले और माता-पिता भी खुश हो जाते थे क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा असलियत में क्या काम कर रहा है जोधपुर पुलिस ने एक लंबे समय से मोस्ट वांटेड चोर को पकड़ा है पकड़े गए इस आरोपी के पास से अब तक 7 चोरी की बाइक बरामद की जा चुकी है..पूरा मामला जानने के लिए पूरा पढ़े…
Rajasthan Crime News: हर कुछ दिन में शहर से ले आता नई बाइक
हर कुछ दिनों में लाता नई बाइक आरोपी महेंद्र सिंह सरवड़ी गांव का रहने वाला है वह हर कुछ दिन में गांव से बाहर शहर की ओर जाता और एक नई बाइक लेकर आ जाता था जब अलग-अलग जगहों के लिए बस पकड़ने के बाद घर लौटता तो उसके पास हर वक्त नई बाइक होती आरोपी के घर वालों को यह लगता कि बेटा कुछ अच्छा काम करके बाइक खरीद कर लाता है उसने यह करके अपने घर के आगे बाइक की लाइन खड़ी कर दी पर घर वाले यह नहीं जानते कि यह गाड़ियां असल में चोरी की गई है।
प्रताप नगर सहायक पुलिस आयुक्त ने नागौर जिले के खींवसर में एक बाइक चोरी के मामले में जब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया तो यह पूरा खुलासा सामने आया. जोधपुर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बालोतरा के कल्याणपुर के सरवड़ी गांव के महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ गया कि आरोपी एक आदतन अपराधी है उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई 7 बाइक बरामद कर ली है।
Rajasthan Crime News: गिरफ्तारी में सामने आया हैरान करने वाला सच
जोधपुर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अब तक चोरी की गई सात बाइक बरामद कर ली है साथ ही प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी महेंद्र सिंह कल्याणपुर थाने का पहले से हिस्ट्रीशीटर है वह एक आदतन अपराधी है आरोपी के महेंद्र के खिलाफ कल्याणपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं जिनमें आबकारी अधिनियम, कई थानो में चोरी और भी 18 तरह के मामले उस पर दर्ज है अब जोधपुर पुलिस आरोपी से पूछताछ के जरिए अन्य अपराधों की जानकारी लेने मे लगी है।