Rajasthan Cyber News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है यह एक ऐसा बैंक मैनेजर है जो खुद साइबर ठग के साथ मिलकर ग्राहकों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है पुलिस द्वारा पकड़ा गया बैंक मैनेजर सोनू वर्मा इंडियन ओवरसीज बैंक की हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित शाखा में तैनात था जिसने पूरा खेल किया…पूरा मामला जानने के लिए पूरा पढ़े.
बैंक मैनेजर ने साइबर ठगो के साथ मिलकर ग्राहकों के ज़रिए ठगे 27 करोड़
राजस्थान के साथ पूरे देश भर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है अब इन साइबर ठगो ने नए-नए तरीके और तरकीब अपना कर ठगी को अंजाम देना सीख लिया है तमाम बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग करते समय भारी सतर्कता रखनी चाहिए जिससे उनके साथ किसी भी तरह की साइबर ठगी ना हो सके परंतु जब कोई बैंक मैनेजर ही साइबर ठग के साथ मिला हुआ हो तो ग्राहक भी अनजान और मजबूर होता है यह कोई अफसाना नहीं बल्कि एक हकीकत की बात है राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस ने 27 करोड रुपए के Cyber मामले में एक बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है जो कि खुद साइबर ठगो के साथ मिलकर अब तक करोड़ों का चुना कितने ही ग्राहकों को लगा चुका है।
11 मोबाइल, 60 बैंक पासबुक और 7 फ़र्ज़ी मोहरे हुई बरामद
हनुमानगढ़ के साइबर थाना अधिकारी हनुमान राम विश्नोई ने बताया है कि 29 जनवरी को जिला पुलिस ने 27 करोड रुपए के साइबर क्राइम के मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा किया इसी मामले में पुलिस ने पांच साइबर ठग गिरफ्तार किए है जिनके नाम आकाशदीप, जाकिर हुसैन, आदित्य, निर्देश बिश्नोई और कैलाश खिचड़ को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है पुलिस को इस Cyber गैंग के पास से कई बैंकों की 60 पासबुक के बरामद की गई जिनके साथ 11 मोबाइल फोन, रबड़ की जाली-फर्जी मोहरे और आठ सिम कार्ड सहित बैंक के कई अन्य दस्तावेज भी फर्जी रूप से बरामद किए गए हैं।
मैनेजर ग्राहक की गैर मौजूदगी में खोल लेता था बैंक खाता
इस साइबर गैंग ने अब तक 27 करोड रुपए की साइबर ठगी को अंजाम दे दिया है जिसमें से पुलिस ने एक करोड रुपए को बैंक में होल्ड करवाए हैं इन पांच आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह लोगों को लालच देकर बैंक खाता खुलवाते और Cyber अपराध को अंजाम देते थे पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इंडियन ओवरसीज बैंक हनुमानगढ़ जंक्शन शाखा का मैनेजर सोनू वर्मा साइबर ठग से मिला हुआ है और ग्राहकों की गैर मौजूदगी में उनके बैंक खाता खोलता जिससे कि साइबर ठग करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम आसानी से दे पाते थे बिना किसी दस्तावेज और अपनी पहचान के इस पूरे मामले में साइबर ठगी को ऐसे अंजाम दिया जाता था।
पुलिस खाते में पैसे होल्ड करती मैनेजर फिर भी निकाल लेता
जब पुलिस के द्वारा बैंक खाता होल्ड किया जाता है तो भी इसके बावजूद बैंक मैनेजर उसमें जमा की गई राशि को निकाल लेता था राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में Cyber मामले में पहली बार किसी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बैंक मैनेजर और अन्य पांच साइबर ठगो से पूछताछ और जांच पड़ताल में लगी है अभी इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे के साथ ही कई अन्य गैंग के सदस्य गिरफ्तार किए जा सकते हैं पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामना है कि इस मामले में पकड़े गए इन आरोपियों में से एक की मां बैंक में सफाई कर्मी के तौर पर काम करती है बताया जा रहा है कि इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने बैंक मैनेजर के साथ अपनी मिली भगत कर ठगी को अंजाम दिया।