Rajasthan Dausa : हरे भरे पेड़ों में लग गई आग राजस्थान का इलाका बना लॉस एंजेलिस, बुझने से भी नहीं बुझी लपटे जाने पूरा मामला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Dausa : बीते कुछ दिनों से अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग की भयानक को सारी दुनिया ने देखा। अब ऐसी ही एक घटना राजस्थान के Dausa में भी देखने को मिली है जहां एक पेड़ में अपने आप आग लग गई जो सड़क के किनारे खड़ा था और आग लगने की वजह भी साफ नहीं हो पाई।

आज सोशल मीडिया में चारों तरफ अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग को ही दिखाया जा रहा है हमने देखा कि कैसे लॉस एंजिल्स में लगी आग ने सारे शहर को तबाह कर दिया। वहां के लोग बेघर हो गए और अपनी जान बचाने के हेतु दूसरे जगह पलायन करने में लग गए, सोशल मीडिया में अभी लॉस एंजिल्स में लगी आग की खबरों में राहत मिली नहीं और एक बार ऐसी घटना भारत के राजस्थान स्टेट के Dausa में देखने को मिला जहां सड़क के किनारे लगा एक नीम के पेड़ में अपने आप आग लग गई और आग क्यों लगी इसके कारण का भी पता नहीं हो पाया।

अब लॉस एंजेलिस के बाद राजस्थान के Dausa जिले में आग लगने की घटना रहस्यमई बन गई है सुबह 4:00 बजे आगरा के रोड के किनारे नीम के पेड़ में लगी आग ने चारों ओर सनसनी मचा दी है

जैसे ही हरे नीम के पेड़ में आग लगी तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर ही दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची और आगे बूझाकर वापस चली गई। लेकिन कुछ समय पश्चात फिर से नीम के पेड़ में आग की लपटे दिखाई दी जिसकी सूचना फिर से दमकल विभाग को दी गई जिससे अब इस घटना की चर्चा चारों ओर के इलाकों में होने लगी है।

Dausa में नीम पेड़ से निकला धुँवा ही धुँवा :

सुबह-सुबह आगरा रोड के किनारे स्थित नीम के हरे-भरे पेड़ में आग की लपटे दिखाई दी जिससे स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत कॉल किया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने पेड़ पर लगी आग को बुझाने का प्रयास भी किया और आग बुझाने के पश्चात अपने कार्यालय पहुंच गई लेकिन फिर से पेड़ में धुआं ही धुआं नजर आया

और स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से दमकल विभाग को सूचना दी मौके पर इस बार दो दमकल विभाग की गाड़ियां आई और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी लेकिन उसके बावजूद भी पेड़ पर दुआ ही दुआ और आग की लपटे देखने को मिली जिससे Dausa के स्थानीय लोगों में भय उत्पन्न हो गया।

Join WhatsApp

Join Now