Rajasthan Devgadh News Today : रेलवे विभाग से राजस्थान कों एक और सौगात, बनाये जायेंगे 9 नए रेलवे स्टेशन।

Rajasthan Devgadh News Today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Devgadh Station News Today 2025: राजस्थान सरकार की ओर से एक बार फिर से राजस्थान वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है राजस्थान में भजनलाल सरकार इन दिनों काफी जोर शोर से अपने राज्य को अन्य राज्यों की तुलना में आगे बढ़ाने में कार्य कर रहे हैं। ऐसा एक बार फिर से आदेश रेलवे विभाग ने राजस्थान में 9 नए रेलवे स्टेशन को बनाने का ऐलान कर दे दिया है।

राजस्थान के कई इलाकों में नौ रेलवे स्टेशन बनने जा रहे हैं। Devgadh रेलवे स्टेशन के द्वारा अब क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ जाएगी इन रेन लाइनों की खास बात यह रहेगी कि यह ऐतिहासिक और संस्कृत तरीके से प्रदेश के समृद्ध क्षेत्र को जोड़ेगी।

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के रूप में मेवाड़ से मारवाड़ के बीच रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी चल रही है यह रेलवे लाइन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दोनों तरीके से समृद्ध क्षेत्र को जोड़ने का काम करेगा। इससे केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बस नहीं बढ़ेगी बल्कि इससे यातायात में भी सुधार होगा यात्रियों का सफर आसान होगा व्यापार और पर्यटक भी बढ़ेगा।

वहीं Devgadh को बर से डायरेक्ट जोड़ने के लिए भी काम शुरू हो गया है मतलब की Devgadh से देवगढ़ रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए 50 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अतिरिक्त मावली-देवगढ़ मीटरगेज लाइन को भी ब्रॉडगेज में बदलने का जोरो शोरो से प्रक्रिया चल रही हैं,

Devgadh से बर का दूसरा चरण शुरू होगा:

यदि अभी की स्थति की बात की जाये तो नाथद्वारा से देवगढ़ के लिए ब्रॉडगेज लाइन बिछाने का और ट्रेक बिछाने के अलावा और भी निर्माण कार्य चल रहे हैं।

मावली से दवगढ़ के लिए ब्रॉडगेज लाइन का निर्माण प्रथम चरण में ही चालू हैं, जिसके बाद से ही देवगढ़ से बर रेलवे लाइन का भी दूसरा चरण शुरू जल्द ही शुरू हो जायेगा। 85 किमी सर्वे की लागत लगभग 42.50 लाख रुपए देवगढ़ से बर के लिए होगी।

वही इसके अलावा मावली-मारवाड़ रेलवे लाइन को भी ब्रॉडगेज में बदलकर फिर वन विभाग से पैदा हुए परेशानिया को हटाने के लिए भी Devgadh से बर जोड़ने के लिए न्यू पीईटी सर्वे किये जाने की भी अनुमति दे दी गई हैं। जिसके सर्वे का कार्य लगभग समाप्त पर ही खड़ा है।

जानकारी के मुताबिक मावली से मारवाड़ के मध्य रेलवे लाइन के बीच वन्यजीव अभयारण्य होने से पहले तो इसके आमान परिवर्तन में काफी समस्या उत्पन्न हो गयी थी। लेकिन अब रेलवे इंजीनियरों के निर्देश पर इस लाइन को बर तक जोड़ने हेतु नया सर्वे कराया जा रहा है ।

यहाँ पर बनेगे स्टेशन:

Devgadh से बर के बीच होने वाली रेलवे लाइन में लगभग 9 स्टेशन शामिल है , जिसमे तारागढ़, जवाजा लसानी, भीम, ताल, कलबाड़ बली-जस्साखेड़ा, काबरा, और बर। रेलवे की यदि नए रूट की बात करी जाये तो यह रूट जस्साखेड़ा भीम, और जवाजा से बिल्कुल जोड़ दिया जाएगा, ऐसे में अब इन क्षेत्रों के लोगों को भी रेलवे तक पहुंच में आसानी मिलेगी।

इसलिए भी Devgadh का बढेगा महत्व :

देवगढ़ से बर जोड़ने के बाद अब मेवाड और मारवाड़ क्षेत्र को भी आपस में बड़ी रेल लाइन से जोड़ दिया जाएगा, जिससे यहां के आसपास के लोगों को जयपुर, उदयपुर जाने की अपार सुविधा मिल जाएगी , वहीं बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और अन्य क्षेत्रों से रेलवे मार्ग मिल जायेगा ।

देवगढ़ से बर के लिए नया ट्रेक होने से से सरकार का भी राजस्व बढेगा। अभी Devgadh से नाथद्वारा के लिए 90 किलोमीटर गेज को भी ब्रॉडगेज में बदलने का काम चल रहा हैं और इसके अतिरिक्त सड़क स्टेशनों कों बनाने का निर्माण काम भी चालू है।

रेलवे लाइनों को भी जोड़ा जायेगा आपस में :

अभी की स्थति में अजमेर-जयपुर से डायरेक्ट तरीके से रेल लाइन से जोड़ा गया है । अभी की बात करी जाये तो मेवाड़ क्षेत्र में उदयपुर से जोधपुर के लिए पर्यटन के लिए बड़ी लाइन रेल सेवा नहीं हैं।इसलिए Devgadh से बर के लिए नई रेल लाइन बनाये जाने से पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर,उदयपुर जोधपुर, नागौर, बीकानेर तक अब सीधी रेल सेवा की व्यवस्था काफी आसान हो जाएगी ।

रेलवे विभाग के अनुसार उदयपुर से अजमेर रुट से अब नया कनेक्शन बना दिया जाएगा, इस प्रकार अब अजमेर से उदयपुर और अहमदाबाद के लिए एक नई रेल लाइन की व्यवस्था हो जाएगी ।

Devgadh Station पर भी युद्धकालीन कार्य:

रेलवे विभाग के ठेकेदारों ने आमान परिवर्तन के काम हेतु ब्रॉडगेज रेल के लिए अब सड़क को समतल बनाने का कार्य स्टार्ट कर दिया है। इसमें अब हुआ ऐसा है की रेल कों चालू बंद होने के उपरांत से बहुत से क्षेत्रों से भी पटरिया भी उखाड़ भेकी गयी हैं। वहीं, अब रेलवे प्रशासन ने रेलवे के लिए भूमि कों अंकित भी कर लिया हैं, जिससे अब सड़क से आने वाली पुलियाओं के साथ ही ओवरब्रिज के साथ साथ अंडरब्रिज का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :

कड़ाके के ठंड के बीच हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन पहुंची मंदिर भगवान शिव के दर्शन करने।

Devgadh से बर का सर्वे जल्द होगा पूरा :

राजस्थान प्रदेश में अब रेलवे विकास के कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ाये जा रहे हैं, जिससे अब तय हो गया है की रेलवे अब आवश्यक योजनाओं को जल्द से जल्द ही पूरी कर देगी ।

Join WhatsApp

Join Now