Rajasthan Factory Banned: राजस्थान में प्रदूषण को लेकर आज पाली जिले में सरकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां राजस्थान के पाली शहर में अचानक से 22 फ़ैक्ट्री को बंद करने का आदेश जारी हुआ है नियमों के तहत संचालन नहीं होने से प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने फ़ैक्ट्री पर ताला लगवा दिया है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Rajasthan Factory Banned: प्रदूषण को लेकर सरकार की बड़ी कारवाई
प्रदूषण को लेकर आज पाली जिले में राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां पर पाली शहर में अचानक से 22 फ़ैक्ट्री को बंद करने का आदेश जारी हुआ है प्रदूषण नियमों के तहत संचालन नहीं होने से प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने इन फ़ैक्ट्री पर ताला लगा दिया है पाली प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने 22 फैक्ट्री पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे।
Rajasthan Factory Banned: छुट्टी का हवाला देकर सूची से इनकार करने पर हुई
प्रदूषण नियंत्रण मंडल में इन फ़ैक्टरियों के लाइट कनेक्शन काटने और फैक्ट्री संचालित करने पर सहमति निरस्त करने की कार्रवाई की है इस बड़ी कार्रवाई के बाद फैक्ट्री संचालको में अफ़रा-तफ़री का माहौल है अधिकांश फ़ैक्ट्री पर ताला लगा दिखाई दे रहा है इसी बीच RO छुट्टी का हवाला देकर फिलहाल फैक्ट्री की सूची शेयर करने के लिए मना करते करते रहे आगे उम्मीद है की अवकाश खत्म होने के बाद जिन फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनकी सूची बाहर आ जाएगी।
Rajasthan Factory Banned: नियमों के तहत संचालन न होने से बड़ी कारवाई
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के RO राहुल शर्मा ने बताया कि जांच में कई फैक्ट्रियों का संचालन नियमों के अनुसार नहीं मिला जिसके सैंपल PH, TSS लेवल से ज्यादा फेल पाए गए जिस पर कार्रवाई करते हुए नियम अनुसार 22 से अधिक फैक्ट्री को लाइट कनेक्शन काटने और उनके संचालन सहमति आदेश जारी किए हैं नियमों की आवेलाना करने वाले मालिकों के खिलाफ आगे भी इसी तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी जिससे कि प्रदूषण को काम किया जा सके।
Rajasthan Factory Banned: अवकाश के कारण सूची नहीं आई बहार
प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से लगातार इस तरह की कार्रवाई की जाती रही है इसी दौरान एक साथ 22 सेक्टर पर ताला लगा RO राहुल शर्मा का कहना है कि फिलहाल पुलिस छुट्टी होने के कारण जिन फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई है उनकी सूची शेयर नहीं कर पाएंगे।