Rajasthan Feeder Canal : राजस्थान फीडर पर करीब साढ़े 15 किलोमीटर तक रीलाइनिंग की जाएगी ताकि 3 से 4 हजार क्यूसेक पानी बढ़ाया जा सके। इसका लाभ राजस्थान के 15 जिलों में लाखों किसानों को मिलेगा।
राजस्थान फ़ीडर कैनाल पर होगी नहर बंदी 15 ज़िलों को फ़ायदा जाने
27 किलोमीटर में रीलाइनिंग होगी , 136 करोड़ स्वीकृत किए
राजस्थान फ़िडर पर साढ़े 15 किलोमीटर तक रीलाइनिंग होगी। सरहिंद फीडर पर करीब 12 किलोमीटर तक रीलाइनिंग की जाएगी। इससे राजस्थान के 15 जिलों के किसान को पानी मिलने की पूरी सम्भावना है। इससे rajasthan feeder की क्षमता 18500 क्यूसेक पानी हो जाएगी।अभी केवल 11 से 12 हजार क्यूसेक पानी दिया जा सकता है। राजस्थान फीडर के लिए 97.55 करोड़ रुपए और सरहिंद फीडर पर रीलाइनिंग के लिए 38.80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
जाने स्थिति क्या है ?
राजस्थान फीडर कैनाल करीब 21 फीट गहरी है। जल संसाधन विभाग की मानें तो राजस्थान फीडर की कुल क्षमता 18500 क्यूसेक पानी है, जबकि वर्तमान में 11 से 12 हजार क्यूसेक पानी ही लिया जा सकता है। ऐसे में पानी की क्षमता लगातार घट रही है।
रीलाइनिंग होने से लाखों किसानों को पेयजल और फसल सिंचाई के लिए अधिक पानी मिल सकेगा। सरकार ने किसानों की मांग पर पिछली बार नहरबंदी नहीं की थी,लेकिन इस बार सरकार ने नहरबंदी कर रीलाइनिंग कर 4 हजार क्यूसेक तक पानी बढ़ाने की कवायद होगी ताकि भविष्य में किसानों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।