Rajasthan Gold Mines : राजस्थान में निकला सोना, इस ज़िले के साथ प्रदेश भी होगा मालामाल, जल्द ही चालू होगी खुदाई…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Gold Mines

Rajasthan Gold Mines : राजस्थान देश का चौथा ऐसा राज्य होगा जो सोने का खनन करने जा रहा है जिसमें प्रथम स्थान पर कर्नाटक, दूसरे पर आंध्र प्रदेश और तीसरे पर झारखंड है रतलाम की एक फ़र्म ने 65.30 प्रतिशत बोली लगाकर यह कार्य अपने हाथ ले लिया है..आइए जानते है….अधिक पढ़े.

Rajasthan में मिले सोने के भंडार 

राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्र एवं जनजाति बहुल क्षेत्र वाला बांसवाड़ा 114.76 मिलियन टन सोने की Mine करने जा रहा है कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और झारखंड के बाद देश का चौथा ऐसा राज्य जो सोने कि खनन करने जा रहा है सोने कि खनन करने का ठेका लेने के लिए एक रतलाम की फ़र्म ने सरकार को 100 करोड रुपए जमा करवाकर साथ ही (LOI) मंशा पत्र के लिए आवेदन कर दिया है रतलाम इस फ़र्म ने अधिक बोली लगाकर 65.30% बोली लगाकर यह खनन कार्य अपने हाथ में लिया है फ़र्म ने उद्योग विभाग के साथ 8000 करोड़ का MOU साइन किया है एलओआई का आवेदन करने से पहले जरूरी 100 करोड़ जमा करें उदयपुर स्थित प्रदेश खनिज निदेशालय से सरकार को LOI की फाइल भेज दी गई है।

Rajasthan gold mines

रतलाम की फ़र्न ने दावा किया कि LOI हासिल होगा तो 6 महीने के भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा Gold की खनन करने से पहले कई सारी NOC लेनी होगी साथ ही जमीनों का अधिग्रहण और अन्य काम भी होंगे 6 मार्च 2024 को सरकार ने खनन के लिए नीलामी की थी इसमें 5 फ़र्म ने हिस्सा लिया.

14 वर्ग किलोमीटर में फैला है Gold का भंडार

बांसवाड़ा के भुकिया-जगपुरा के 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सोने के भंडार है यहां अन्वेषण के दौरान 114.76 मिलियन टन सोने के अयस्क में सोना धातु की मात्रा 222.39 टन अनुमानित की गई लगभग 1,74,000 टन से अधिक तांबा और 9,700 तन से अधिक निकल और 13,500 टन से अधिक कोबाल्ट भी पाया गया है।

राजस्थान के बाँसवाड़ा में Gold की खनन को लेकर सभी प्रकार की कार्यवाही मुख्यालय के द्वारा ही की जाएगी फर्म ने 100 करोड रुपए जमा करवा दिए हैं जिसमें अब फर्म को LOI जारी होनी है इसके बाद फर्म अपने आगे का कार्य शुरू कर सकेगी।

सोने की Mine करने में लगेंगे 4 से 5 साल

बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र के भूकिया व काकरिया में 943 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन होगा, Gold के भंडार होने की जानकारी सामने आने के बाद खनन कंपनी का चयन करने के लिए लगभग 33 साल का समय लग गया अब सोना निकालने में लगभग 4 से 5 साल का समय लगने का अनुमान है बांसवाड़ा सोने की Mine करने वाला देश के  चुनिंदा 4 राज्यों में शामिल होगा बांसवाड़ा में सोना रेत के छोटे-छोटे कणो के रूप में मिला है।

वर्ष 1990-91 में बांसवाड़ा में एक सर्वे किया गया था, जिसमें Gold होने के संकेत मिले थे इन संकेतों पर 69.658 वर्ग किलोमीटर के 3 ब्लॉक सर्वेक्षण के लिए आरक्षित कर कर उस पर भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया गया, विश्लेषण से पता चला कि 14 ब्लॉकों मे 1.945 ग्राम प्रति टन के लगभग 114.76 मिलियन टन का भंडार मिला सर्वेक्षण के दौरान 15 ब्लॉकों में 171 बार होल्स किया गए और बोर होल्स में 46037.17 मीटर की गहराई में ड्रिलिंग की गई थी।

 

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Rajasthan Gold Mines : राजस्थान में निकला सोना, इस ज़िले के साथ प्रदेश भी होगा मालामाल, जल्द ही चालू होगी खुदाई…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.