Rajasthan: मनोहरथाना में लैंड जिहाद लक्ष्मी नाथ मंदिर पर किया अतिक्रमण बना दिया सट्टेबाजी का अड्डा, फ़र्ज़ी पट्टों को किया नज़रंदाज़…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Jhalawad News

Rajasthan: मनोहरथाना में लैंड जिहाद लक्ष्मी नाथ मंदिर पर किया अतिक्रमण बना दिया सट्टेबाजी का अड्डा, जन जागरण संदेश जितेंद्र सिंह राजपूत, मनोहरथाना में लक्ष्मी नाथ मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कर अवैध अतिक्रमण ख़ाली करने कि रखी मांग, मांग अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि लक्ष्मी मंदिर खुलवाया जाए..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Rajasthan: मंदिर पर किया अतिक्रमण और बनाया सट्टेबाज़ी का अड्डा

पुनः संरक्षण हो मनोहरथाना में मंदिर को सट्टा बाजार ओर उसकी जमीन पर लगा दिया अंडा बजार हो रही भांवना हाहत, मंदिर से मुर्ती तक गायब कर अतिक्रमण कर रखा है जो प्राचीन काल का मंदिर बनवाया बोरा समाज द्वारा निर्मित रहा जो कि अनेकों वर्षों से है जो बोरा समाज द्वारा पुराने समय से बनाया गया था, पूर्व ग्राम सेवक द्वारा बताया कि लगभग 35वर्ष पुर्व भी ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाया ,सभी सामग्री जप्त कि थी तथा , जमीन पंचायत के पास रही थी तथा पंचायत द्वारा कब्जे में लिया गया था,जिसका पुर्व रिकॉर्ड भी ग्राम पंचायत यथा स्थिति में उपलब्ध होगा , पंचायत कर्मचारियों द्वारा बताया गया है,कि बाउडी गणेश वाटिका में ग्राम वासियों कि जल महत्वपूर्ण व्यवस्था भी जो कि वर्तमान में उसका मार्ग बंद कर अतिक्रमण कर फर्जी तरीके से मंदिर कि जमीन पर कब्जा करवाया।

Rajasthan: फ़र्ज़ी पट्टों को किया नज़रंदाज़, अवैध रूप से क़ब्ज़ा हुआ 

पक्की दुकानों का निर्माण भी किया गया ग्राम पंचायत द्वारा संरक्षण पुर्व सरपंच द्वारा रहा है, फर्जी पट्टे तक कि सुचना आम बात रही जो संगीन विषय में आता है, लक्ष्मी नाथ मंदिर सनातन धर्म संस्कृति सभ्यता का प्रतीक है ,अथवा उसकी भुमि सरकार तथा हिन्दू समाज मुर्ती स्थापित करना चाहता है, कस्बे वासियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,सनातन धर्म संस्कृति कि आस्था है,जिस पर कब्जा कर मकानों का निर्माण अवैध रूप से किया गया है, कुछ अल्पसंख्यक तथा कुछ असामाजिक तत्व हिंदू समाज से भी है, ग्राम पंचायत द्वारा मनमानी कीमत वसुली गई है ,जांच कर मकान ध्वस्त हो,तथा बाउडी है भी भगवान कि मुर्ती पुर्वजों द्वारा बताया गया है उसका संरक्षण कर पुनः जीवित किया जाये,एक सप्ताह में समाधान कर,सुचित किया जाए, दोषी विभाग अधिकारी गणों से जवाब तलब किया जाये, मनोहर थाना में अन्यथा समस्त सनातनी धर्म प्रेमी बंधुओं सहित भारी संख्या में हिंदू समाज के संगठनों द्वारा उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Join WhatsApp

Join Now