Rajasthan Missile Nag Mk 2 Testing : भारतीय सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल Nag Mk 2 का परिक्षण पोखरण फील्ड रेंज में सफलता पूर्वक कर दिया गया है। बतादे की Missile Nag Mk 2 एंटी टैंक फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड मिसाइल तीसरी पीढ़ी की मिसाइल है।
Nag Mk 2 जो स्वदेशी टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल की तीसरी पीढ़ी में से एक है अब दुश्मन के टैंकों को नई ताकत के साथ पूरी तरीके से ही नष्ट कर देगी। तीसरी पीढ़ी की इस मिसाइल का Rajasthan Pokharan में परीक्षण बेहद ही सफलतापूर्वक तरीके से कर लिया है।
रक्षा मंत्रालय ने साथ में यह भी पूरी तरीके से बता दिया है कि यह परीक्षण वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में Rajasthan के पोखरण में स्थित फायर रेंज में किया गया है।
तीन क्षेत्रीय परीक्षणों के दौरान,रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि मिसाइल प्रणालियों ने न्यूनतम सीमा अधिकतम सीमा के सभी लक्ष्यो को एकदम सटीक तरीके से नष्ट किया Nag Mk 2 की फायर रेंज की पुष्टि भी हो गई है इसके अतिरिक्त Missile Nag Mk 2 के क्षेत्र का मूल्यांकन भी कर दिया गया इसके पश्चात एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कह दिया कि अब भारतीय हथियार प्रणाली भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरीके से तैयार है जो अब दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए नजर आएगी और उनके टैंकों को एकदम सटीक तरीके से नष्ट कर देगी वह भी चंद्र मिनटों में ही।
Rajasthan Missile Nag Mk 2 के सफल परिक्षण से रक्षा मंत्री ने दी बधाई :
DRDO को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जो भारत के इन दोनों रक्षा मंत्री हैं ने Missile Nag Mk 2 की संपूर्ण हथियार प्रणाली के सफलतापूर्वक परीक्षण के बाद विकास संगठन,रक्षा अनुसंधान,भारतीय सेना और उद्योग को हार्दिक बधाई दी है मिसाइल को सेवा में शामिल कर तैयार करने के लिए डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर बिकमत ने Rajasthan Pokharan में सभी हितधारकों के प्रयासों की जमकर सराहना कर डाली।