राजस्थान सरकार द्वारा अब राजस्थान के लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी जा रही है जिसमें राजस्थान सरकार ने राज्य के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए हाल ही में पेश किए गए बजट 2025 में राजस्थान सरकार ने कई नए Expressway के प्रोजेक्ट के लिए राशि आवंटित करने की घोषणा कर दी है इन नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से राज्य के साथ ही कई नजदीकी इलाकों को Road Connectivity की अच्छी सुविधा मिलेगी साथ ही इससे इन छोटे-बड़े इलाकों में बड़े व्यापारियों को मोटे पैमाने पर लाभ मिल सकेगा।
Rajasthan सरकार की इस परियोजना में कुल 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है राजस्थान सरकार की इस परियोजना के अनुसार कोटपूतली से किशनगढ़ तक ग्रीन फील्ड Expressway का निर्माण किया जाएगा जो की राजस्थान का सबसे छोटा 181 किलोमीटर का होगा।
बजट 2025 में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण :
राजस्थान में सरकार ने बजट 2025 के समय राज्य के कई जिलों में लाभ देना प्रस्तावित किया है जिसमें बजट 2025 में कुल 9 ग्रीन फील्ड Expressway का निर्माण किया जाना चाहिए इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा Rajasthan की सड़कों को मजबूत करने के लिए भी बहुत बड़े पैमाने पर लगातार कोशिश की जा रही है राजस्थान में सड़कों को बेहतरीन रखने के साथ उनके सुधार और मरम्मत कार्य के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहे हैं।
इस नए Expressway से इन ज़िलों के लोगों को होगा बड़ा फ़ायदा
राजस्थान में Road Connectivity को बढ़ाने के लिए सरकार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का फैलाव लगातार बढ़ाती जा रही है जिससे जल्द से जल्द परिवहन को और अधिक सरल-सुगम किया जा सके इन सभी 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में सबसे छोटा Expressway कोटपूतली से किशनगढ़ एक्सप्रेसवे होगा जिसकी लंबाई 181 किलोमीटर रहेगी इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से Rajasthan में जयपुर के साथ ही नीमकाथाना, अजमेर, सीकर और नागौर के निवासियों को बहुत बड़े स्तर पर लाभ प्राप्त होगा।
अब ट्रांसपोर्ट के खर्चे में भी हो पाएगी बड़ी और अच्छी बचत
राजस्थान के इस सबसे छोटे Expressway के जरिए किशनगढ़ की बहुत प्रसिद्ध मार्बल मंडी के व्यवसाय को एक बड़ी और नई तरक्की देखने को मिलेगी इस पूरे एक्सप्रेसवे के निर्माण से इन नजदीकी इलाक़ों में व्यापार को बड़े पैमाने पर लाभ के साथ ही कनेक्टिविटी का सौदा भी मिलेगा आपको बता दे कि अभी किशनगढ़ पूरे भारत में अपनी मार्बल मंडी के लिए जाना जाता है जिससे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से के कारण इसकी ट्रांसपोर्ट सिस्टम की लागत में बचत होगी उसके साथ ही ट्रांसपोर्ट के खर्चे में भी बचत मिलेगी इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने के कारण सबसे बेहतरीन कार्य समय की बचत होगी।
1679 हेक्टेयर जमीन किसानो से लेगी राजस्थान सरकार
2025 के बजट में राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित किए गए इस Expressway की लंबाई 181 किलोमीटर रहेगी जो की किशनगढ़ के NH48 और NH448 से होकर कोटपूतली से पनियाला NH148 भी के दौरान की सभी दूरी तय करेगा जिसके साथ ही यह एक्सप्रेसवे मकराना, रूपनगढ़, कोटपूतली, नया पलसाना, कुचामन नगर, खाटू, नीमकाथाना खंडेला चला के संग और भी कई जिलों व काशन के साथ अपनी कनेक्टिविटी को जोड़ेगा।
अगर आज की बात की जाए तो कोटपूतली से किशनगढ़ की दूरी लगभग 225 किलोमीटर है इस दूरी को तय करने में यात्रियों को लगभग करीब 5 घंटे का समय लग जाता है परंतु इस नए ग्रीनफील्ड Expressway के निर्माण होने के बाद यह 225 किलोमीटर की दूरी मात्र 181 किलोमीटर की दूरी में बदलकर सफर को 2 घंटे में तय करने की जिससे न सिर्फ व्यापारियों को बल्कि इसके निर्माण हो जाने से आमजन के साथ किसानों को भी काफी बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा।
राजस्थान में इन एक्सप्रेसवे के निर्माण होने के बाद आसपास के साथ ही पूरे इलाके के जमीन के भाव भी आसमान के ऊँचाइयो पर भाव चड़ेंगे साथ इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए किसानों से 1679 हेक्टेयर जमीन का अधिकरण भी राजस्थान सरकार द्वारा किया जाएगा वही राजस्थान में इस ग्रीनफील्ड परियोजना की बात की जाए तो इस पूरी परियोजना को पूरा करने के लिए लगभग 6906 करोड रुपए की लागत लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।